IND vs SA: शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी, 14 रनों के अंतराल में साउथ अफ्रीका को दिए 3 झटके

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में फ्रीडम सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2022 8:00 AM IST / Updated: Jan 04 2022, 04:39 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानबर्ग टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। दिन के पहले सत्र की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए। तेंबा बावुमा शून्य पर नाबाद हैं। पहले सत्र में मेजबान टीम ने 3 विकेट खोए, ये सभी विकेट शार्दुल ठाकुर के खाते में गए। 

Latest Videos

दिन के पहले विकेट के लिए काफी देर करना पड़ा इंतजार 

दिन के पहले सत्र में भारत को दूसरा विकेट लेने में काफी पसीने बहाने पड़े। अफ्रीका का दूसरा विकेट 88 के स्कोर पर गिरा। शार्दुल ठाकुर ने कप्तान डीन एल्गर को 28 के स्कोर पर पंत के हाथों कैच करवाकर आउट किया। एल्गर ने 120 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 4 चौके जमाए। भारत को दिन की दूसरी सफलता भी शार्दुल ने ही दिलाई। उन्होंने 101 के स्कोर पर कीगन पीटरसन (62 रन) को मयंक के हाथों कैच करवाकर चलता किया। इसके बाद खाते में एक रन ही जुड़े थे कि ठाकुर ने डुसेन (1 रन) को आउट कर चौथा झटका दे दिया। 

पहले दिन साउथ अफ्रीका ने खोया था 1 विकेट 

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानबर्ग टेस्ट मैच के पहले दिन खराब रोशनी के कारण 81.1 ओवर का ही खेल हो सका था। 63.1 ओवर मेहमान टीम ने पहली पारी में खेले और मेजबान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 18 ओवर खेले। मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए। 

स्टंप के समय कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) 11 रन और कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) 14 रन बनाकर नाबाद रहे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम (7 रन) को 14 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया। 

 

 

पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने किया संघर्ष 
 
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। पूरी टीम 202 रनों पर ही ढेर हो गई। ओपनर मयंक अग्रवाल (26 रन), हनुमा विहारी (20 रन), चेतेश्वर पुजारा (3 रन), अजिंक्य रहाणे (शून्य), ऋषभ पंत (17 रन), शार्दुल ठाकुर (शून्य), मोहम्मद शमी (9 रन) और मोहम्मद सिराज (1 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। भारत की ओर से सर्वाधिक 50 रन कप्तान केएल राहुल ने बनाए। 

37.59 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल 133 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने 9 चौके जमाए। ये उनके टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक रहा। बतौर टेस्ट कप्तान टेस्ट अपने पहले मैच में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले वे 8वें भारतीय खिलाड़ी बने। पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने केवल 4 रनों से अर्धशतक जमाने से चूक गए। उन्होंने 92 की औसत से बल्लेबाजी  करते हुए 50 गेंदों में 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके भी जमाए। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA 2nd Test Day-1: भारत के 34वें टेस्ट कप्तान बने केएल राहुल, 13वां अर्धशतक जमाकर बनाया ये खास रिकॉर्ड

IND vs SA: 202 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, रबाडा समेत जेन्सन-ओलिवियर ने किया भारत का कबाड़ा

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ा बयान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह