IND vs SA: इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की कोच द्रविड़ को सलाह, तीसरे मैच में लेने होंगे कड़े फैसले

पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम (Saba Karim) ने कहा, "हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम प्रबंधक को बल्लेबाजी क्रम को लेकर कड़े फैसले लेने को होंगे।" 
 

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय विकेटकीपर और पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जोहानसबर्ग के वांडरर्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। सबा करीम ने कहा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम प्रबंधक को बल्लेबाजी क्रम को लेकर कड़े फैसले लेने को होंगे।" 

प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव चिंताजनक 

Latest Videos

करीम ने टीम इंडिया के प्रदर्शन के ग्राफ में उतार-चढ़ाव के बारे में कहा, "अगर हम ध्यान से विश्लेषण करें, तो हम देख सकते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी एक साथ किसी विशेष टेस्ट मैच के लिए बेहतर हैं। लेकिन एक सीरीज जीतने के लिए आप केवल एक ही मैच में बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा सकते हैं। बल्कि पूरी सीरीज में ऐसा करके दिखाना होगा और यही कारण है कि ग्राफ में उतार-चढ़ाव वाला है।" 

एक टेस्ट जीतने में लगा देते हैं पूरी ऊर्जा 

करीम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "टीम का लगातार बेहतर करना हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इस असंगति का मुख्य कारण यह है कि हम एक टेस्ट मैच में अपनी पूरी ऊर्जा लगा देते हैं।" करीम ने द्रविड़ सहित टीम प्रबंधन से सीनियर खिलाड़ियों को रखने या बल्लेबाजी क्रम में नए चेहरों को शामिल करने का आग्रह किया है। 

डीन एल्गर ने बने भारत की जीत की राह में रोड़ा 

ऐसा नहीं है कि इस मैदान पर 240 का लक्ष्य बेहद आसान था लेकिन साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने उसे अपनी दमदार बल्लेबाजी से आसान बना दिया। उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 51.06 की स्ट्राइक रेट से 188 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने पारी में 10 चौके जमाए। ये उनके टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक रहा।

सीरीज 1-1 से बराबरी पर 

भारतीय टीम ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट 113 रनों से जीता था। इसके बाद जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका ने दूसरा मैच 7 विकेट से जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका ने 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन ही जीत दर्ज कर ली। तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी के साथ, तीसरा और अंतिम मैच 11 जनवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। 

यह भी पढ़ें: 

जोहानसबर्ग में 29 साल में पहली बार मिली हार, शार्दुल ने रचा इतिहास, देखें- IND vs SA मैच में 5 दिन के खास पल

INDIA की जीत की राह में रोड़ा बना ये खिलाड़ी, बॉडी लाइन बॉलिंग से भी नहीं टूटे हौसले, अकेले दम पर जिताया मैच

Richest Sports Personality: ये हैं दुनिया की 30 सबसे अमीर स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी, विराट कोहली सबसे अमीर क्रिकेटर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल