IND vs SA: गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया बड़ा बयान, साउथ अफ्रीका में इस चुनौती का करना होगा सामना

Published : Dec 13, 2021, 01:56 PM ISTUpdated : Dec 13, 2021, 02:51 PM IST
IND vs SA: गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया बड़ा बयान, साउथ अफ्रीका में इस चुनौती का करना होगा सामना

सार

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, "अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में मुश्किलों का सामना करना होगा।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने कहा, "अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में मुश्किलों का सामना करना होगा। भारत या कप्तान के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में न मौका देना बहुत मुश्किल होगा। क्योंकि उन्होंने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साथ ही, हनुमा विहारी ने भी बल्ले से कमाल किया है।"

गंभीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि रहाणे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल होगा। हालांकि अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जगह मिल गई है और उन्हें टीम में भी चुना जाना चाहिए, क्योंकि आपको निश्चित रूप से वहां अनुभव की आवश्यकता होगी।" इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने रहाणे को टेस्ट टीम में शमिल करने समर्थन किया है। 

2021 में 19.57 की औसत से रन बनाए रहाणे ने

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगी। हाल के दिनों में लगातार खराब फॉर्म में चल रहे रहाणे की टीम में जगह कुछ समय से सवालों के घेरे में है। पूर्व टेस्ट उपकप्तान ने पिछले दिसंबर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक बनाने के बाद से सिर्फ दो अर्धशतक बनाए हैं। 2021 में 12 टेस्ट मैचों में उनका औसत महज 19.57 का है।

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। टीम मुंबई से जोहानसबर्ग के लिए उड़ान भरेगी। जोहानसबर्ग में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। 

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा: 

टेस्ट सीरीज- 

पहला टेस्ट : दिसंबर 26-30, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

दूसरा टेस्ट : 3-7 जनवरी, वांडर्स, जोहान्सबर्ग

तीसरा टेस्ट : 11-15 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन

वनडे सीरीज-

पहला वनडे : 19 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

दूसरा वनडे : 21 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

तीसरा वनडे : 23 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: भारतीय वनडे टीम में दस्तक देने के लिए तैयार हैं ये दो योद्धा, घरेलू क्रिकेट में मचा रहे हैं धूम

Hardik Pandya Fitness Issue: पांड्या को लेकर अख्तर का बड़ा बयान, मेरी सलाह को नजरअंदाज करने की कीमत चुकाई

AUS vs ENG: भूल सुधारकर दूसरे एशेज टेस्ट में दुगुनी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी इंग्लिश टीम

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: केएल राहुल ने खत्म किया 751 दिन का सूखा, रोहित-गिल पर लगा दाग हटा
Year Ender 2025: इस साल के रन मशीन, टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने बनाया सबसे ज्यादा स्कोर