India Vs South Africa 5th T20I: रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की t20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया, लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द कर दिया गया। इसके बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने बड़ा फैसला लिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क : 19 जून 2022 को बड़ी संख्या में लोग चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। लेकिन बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ गई और हजारों दर्शक निराश हो गए, जो वहां मैच देखने गए थे। वहीं, टीवी पर करोड़ों लोगों के अरमान भी धरे के धरे रह गए। दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5वां और निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया। यह मैच केवल 3.3 ओवर तक ही हो पाया लेकिन बारिश आ गई और इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। इससे फैंस काफी निराश हैं, लेकिन अब कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने फैंस की निराशा को दूर करने के लिए फैसला किया है, जिससे कुछ हद तक दर्शकों की निराशा को कम किया जा सकता है...
50% टिकट के पैसे होंगे वापस
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच को देखने आए दर्शकों की टिकट की आधी रकम वापस करने का फैसला किया है। केएससीए ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी और बताया कि वह दर्शकों की 50 परसेंट पैसे को रिफंड करेगी।
बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही थी। जिसमें शुरुआत के दो मैच साउथ अफ्रीका ने जीते थे। इसके बाद दो मैच भारत ने अपने नाम किए थे और इसका फाइनल और निर्णायक मुकाबला रविवार को होना था। लेकिन पहले मैच शुरू होने में ही देरी हो गई। जिसके बाद इसे 19-19 ओवर का कर दिया गया था। लेकिन बाद में केवल भारत 3.3 ओवर तक ही मैच खेल पाई और दोबारा बारिश आ गई। इसके बाद बारिश रुकने का काफी समय तक इंतजार किया गया लेकिन अंपायरों को लगा कि मैच खेलने की स्थिति में नहीं है। इसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया।
2 बार रद्द हो चुके हैं मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह पहली बार नहीं है जब कोई फाइनल मुकाबला रद्द हुआ। इससे पहले 2015 में भी जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की t20 सीरीज खेली गई थी, तो उसके आखिरी मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। 2019 में भी तीन मैचों की t20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। कुछ ऐसा इस बार भी हुआ और निर्णायक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।
ये भी देखें : पापा की गोद में चैन की नींद सोता नजर आया युवराज सिंह का बेटा, क्या आपने देखी सिक्सर किंग के बेटे की फोटो