IND vs SA: शानदार स्पैल के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'Lord Shardul Thakur', जानें क्यों कहा जाता है ऐसा

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में भारत की जोरदार वापसी कराई। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2022 10:30 AM IST / Updated: Jan 04 2022, 05:00 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानबर्ग के वांडरर्स में खेला जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एकाएक 'Lord Shardul Thakur' ट्रेंड करने लगा। शार्दुल ने दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में भारत की जोरदार वापसी कराई। पहले सत्र में खेल की समाप्ति से कुछ देर पहले उन्होंने एक के बाद एक तीन झटके देते हुए साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। 

 

 

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'Lord Shardul Thakur'

शार्दुल के शानदार स्पैल के बाद क्रिकेट फैंस खासे उत्साहित हो गए और उनके नाम से लगातार पोस्ट करने लगे। जल्द ही 'Lord Shardul Thakur' टॉप ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने शार्दुल की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "जो चाहो मांग लो सब मिलेगा।" एक अन्य यूजर ने ठाकुर की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उसके साथ कैप्शन में लिखा, "भगवान के दर से कोई खाली हाथ नहीं जाता।" 

 

 

शार्दुल ने ऐसे किए शिकार 

शार्दुल के दमदार स्पैल के बाद ही मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र में काफी देर संघर्ष करने के बाद शार्दुल ने ही टीम की शानदार वापसी करवाई। अफ्रीका का दूसरा विकेट 88 के स्कोर पर गिरा। शार्दुल ठाकुर ने कप्तान डीन एल्गर को 28 के स्कोर पर पंत के हाथों कैच करवाकर आउट किया। एल्गर ने 120 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 4 चौके जमाए। भारत को दिन की दूसरी सफलता भी शार्दुल ने ही दिलाई। उन्होंने 101 के स्कोर पर कीगन पीटरसन (62 रन) को मयंक के हाथों कैच करवाकर चलता किया। इसके बाद खाते में एक रन ही जुड़े थे कि ठाकुर ने डुसेन (1 रन) को आउट कर चौथा झटका दे दिया। 

इंग्लैंड दौरे पर मिला था नाम 'Lord Shardul Thakur'

शार्दुल ठाकुर को ये नाम इंग्लैंड दौरे के दौरान मिला था। उस दौरे पर वे इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। कई अहम मौकों पर उन्होंने टीम को महत्वपूर्ण विकेट दिलाए थे। तभी से उनके फैंस उन्हें 'Lord Shardul Thakur' कहने लगे। अब जब भी वे किसी मैच में दमदार प्रदर्शन करते हैं सोशल मीडिया पर ये शब्द ट्रेंड करने लगता है। 

शार्दुल को पसंद है ये नाम 

वैसे शार्दुल ठाकुर इस नाम को काफी पसंद करते हैं। एक बार उन्होंने इस नाम को लेकर कहा था, "मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अपने साथियों और सभी से इतना प्यार मिल रहा है। ये मेरा निकनेम नहीं है लेकिन मुझे ये पसंद है।" 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA Match Update: शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी, 14 रनों के अंतराल में साउथ अफ्रीका को दिए 3 झटके

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ा बयान

बंगाल रणजी टीम पर Corona का अटैक, कई खिलाड़ी और सहायक कोच आए पॉजिटिव, रद्द करना पड़ा अभ्यास मैच

Read more Articles on
Share this article
click me!