भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने मजबूत स्थिति में है।
स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने मैच पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। भारत ने मेजबान टीम को जीत के लिए 305 रनों का कठिन लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम दूसरी पारी में 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इससे पूर्व भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 197 रनों का स्कोर किया था।
दूसरी पारी में कुछ खास नहीं रही भारत की बल्लेबाजी
इससे पूर्व भारत को दिन के दूसरे सत्र की पहली ही गेंद पर विराट कोहली (18 रन) के रूप में चौथा झटका लगा। उन्हें मार्को जेन्सन ने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच करवाकर आउट किया। 109 के कुल स्कोर पर भारत को पांचवां झटका लगा। चेतेश्वर पुजारा (16 रन) को लुंगी एनगिडी ने आउट किया। भारत के खाते में दो रन ही जुड़े थे की अजिंक्य रहाणे (20 रन) के रूप में टीम को छठा झटका लगा। 146 के स्कोर पर भारत को अश्विन (14 रन) के रूप में सांतवां झटका लगा।
168 के स्कोर पर खतरनाक साबित हो रहे ऋषभ पंत (34 रन) रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। खाते में 1 रन ही जुड़ा था कि मोहम्मद शमी (1 रन) रबाडा का चौथा शिकार बन गए। मोहम्मद सिराज (शून्य) के रूप में भारत को 174 पर अंतिम झटका लगा। साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और मार्को जेन्सन ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। लुंगी एनगिडी के खाते में 2 विकेट आए।
चौथे दिन 34 रनों पर लगा भारत को दूसरा झटका
मैच के चौथे दिन भारत को 34 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर (10 रन) कगिसो रबाडा का शिकार बने। भारत को तीसरा झटका 54 के स्कोर पर केएल राहुल (23 रन) के रूप में लगा। उन्हें रबाडा ने एल्गर के हाथों कैच करवाकर आउट किया। तीसरे का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले मयंक अग्रवाल (4 रन) के रूप में भारत को पहला झटका लगा था।
मैच में तीसरे दिन गिरे थे 18 विकेट
बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे विकेटों की पतझड़ देखने को मिली है। मैच के पहले दिन जहां केवल 3 विकेट गिरे थे तो वहीं तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे। पहले 7 विकेट पहली पारी में भारतीय टीम के गिरे और इसके बाद 10 विकेट साउथ अफ्रीका की पहली पारी में। फिर 1 विकेट भारतीय टीम की दूसरी पारी में। मेजबान टीम भी पहली पारी में संघर्ष करती हुई दिखाई दी केवल 197 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे।
भारत ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 197 पर समेटा
भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में 2 रन के स्कोर पर ही साउथ अफ्रीका को पहला झटका दे दिया। कप्तान डीन एल्गर (1 रन) तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इसके बाद दिन के दूसरे सत्र के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने पीटरसन (15 रन) को बोल्ड कर दूसरा झटका दे दिया। 30 के स्कोर मोहम्मद शमी ने एडन मार्करम (13 रन) को बोल्ड कर अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। मेजबान टीम के खाते में 2 रन ही जुड़े थे कि मोहम्मद सिराज ने दुसैन (3 रन) को रहाणे के हाथों कैच करवाकर चौथा झटका दे दिया।
13वें ओवर की अंतिम गेंद पर क्विंटन डी कॉक का कैच केएल राहुल से स्लीप में छूट गया नहीं तो सिराज के खाते में लगातार दो विकेट होते। 104 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका टीम का पांचवां विकेट गिरा। शार्दुल ठाकुर ने क्विंटन डी कॉक (34 रन) को बोल्ड कर चलता किया। 133 के स्कोर पर शमी ने मुल्डर (12 रन) को आउट कर छठवां झटका दिया। अच्छी लय में दिखाई दे रहे टेम्बा बावुमा (52 रन) भी शमी का चौथा शिकार बने। 181 के स्कोर पर मार्को जेन्सन (19 रन) को शार्दुल ने एलबीडब्ल्यू कर चलता किया। मोहम्मद शमी ने 193 के स्कोर पर कगिसो रबाडा को आउट कर मेजबान टीम को 9वां झटका दिया। 197 के स्कोर पर बुमराह ने केशव महाराज (12 रन) को आउट कर प्रोटियाज की पारी को समेट दिया।
मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 200 शिकार पूरे
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कगिसो रबाडा का विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 200 तक पहुंचा दी है। ये शमी का 55 वां टेस्ट मैच है। वे अब तक 6 बार टेस्ट मैचों में 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
तीसरे दिन भारत की खराब बल्लेबाजी
सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली पारी में टीम इंडिया 327 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम ने 55 रनों के अंतराल में ही अंतिम 7 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल दिन के चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर कगिसो रबाडा के शिकार बन गए। राहुल अपने पहले दिन के स्कोर में केवल एक रन जोड़ सके और 123 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस पारी में 260 गेंदों का सामना करते हुए इस पारी में 16 चौके और 1 छक्का जमाया।
अजिंक्य रहाणे (48 रन) भी अपने खाते में केवल 8 रन जोड़कर चलते बने। इसके बाद भी बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और केवल 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन भी केवल 4 रन बनाकर ही रबाडा का दूसरा शिकार बने। भारत का स्कोर पर 304 रन ही हुआ था टीम ने शार्दुल ठाकुर (4 रन) के रूप में आठवां विकेट भी खो दिया। नौवें विकेट के रूप में मोहम्मद शमी (8 रन) भी टीम को संकट में छोड़कर चलते बने। वे एनगिदी का छठवां शिकार बने। जसप्रीत बुमराह (14 रन) के रूप में भारत का अंतिम विकेट गिरा। मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
तेज गेंदबाजों के खाते में गए सभी विकेट
मैच के पहले दिन अफ्रीकी गेंदबाज विकेट पर संघर्ष करते दिखाई दिए थे। लेकिन तीसरे दिन गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। पहले दिन तीन विकेट लेने वाले लुंगी एनगिडी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 और विकेट अपनी झोली में डाले। पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए। दूसरे छोर से कगिसो रबाडा का भी उन्हें अच्छा साथ मिला। रबाडा ने तीसरे दिन 3 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़कर रख दी। हालांकि उनकी गेंदबाजी काफी दिशाहीन भी रही। उन्होंने अकेले ही 11 नो बॉल फेंकी। मार्को जेन्सन के खाते में एक विकेट आया। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने भारत खिलाफ दूसरी बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। वहीं टेस्ट मैचों में तीसरी बार उन्होंने ये कारनामा अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें:
India vs South Africa: पहले दिन गिरे मात्र 3 विकेट, तीसरे दिन 18 बल्लेबाज हो गए ढेर
India vs South Africa: सेंचुरियन टेस्ट में मोहम्मद शमी की 9,896 गेंदों में डबल सेंचुरी