IND vs SA: नहीं देखा होगा भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा अंदाज, जीत के बाद जमकर थिरके अश्विन, पुजारा और सिराज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने टीममेट्स के साथ नाचते नजर आ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2021 3:16 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को सेंचुरियन टेस्ट में हराकर इतिहास रच दिया है। इसके बाद हर जगह भारतीय टीम के जीत के कसीदे पढ़े जा रहे हैं। खुद भारतीय टीम अपनी जीत का जश्न मनाती नजर आई। दरअसल, भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अश्विन के साथ ही चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी नाचते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, भारतीय टीम के खिलाड़ियों की मस्ती...

इंडियन क्रिकेटर अपने खेल के साथ-साथ अपनी सोशल मीडिया लाइफ में भी काफी एक्टिव रहते हैं। खिलाड़ी अपने स्पेशल मोमेंट्स को फैंस के साथ जरूर शेयर करते हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और पहली ऐसी एशियाई टीम बन गई है, जिसमें सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को हराया है। इस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी जश्न में डूबे नजर आए। रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ मोहम्मद सिराज और चेतेश्वर पुजारा भी डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके डांस को देखकर वहां मौजूद हर खिलाड़ी इंजॉय करता नजर आया। अश्विन ने वीडियो को शेयर कर लिखा कि 'परंपरागत पोस्ट मैच की तस्वीरें बहुत उबाऊ हो गई थीं, इसलिए चेतेश्वर पुजारा ने इसे यादगार बनाते हुए मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर पहली बार झूमने का फैसला किया। क्या जीत है।'

भारतीय खिलाड़ियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 5.5 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। वहीं भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया, तो चेतेश्वर पुजारा की वाइफ पूजा पाबरी भी उनका डांस देखकर काफी खुश नजर आईं। अश्विन के इस वीडियो पर लाखों यूजर्स उन्हें और उनकी टीम को बधाई भी दे रहे हैं।

इस मैच की बात की जाए तो सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 123 रनों से हराया। 305 रनों का लक्ष्य भेदने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दोनों पारी में मोहम्मद शमी ने 8 विकेट चटकाए, तो वहीं मोहम्मद सिराज ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए। भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो भारत ने पहली पारी में 297 रन बनाए थे। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 197 रन बना पाई थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 174 रन बनाकर 305 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका को दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत की जीत पर दिग्गजों ने दी बधाई,दुनिया में कहीं भी एक मैच में 20 विकेट ले सकते हैं हमारे गेंदबाज

IND vs SA: भारत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अफ्रीका में चौथी टेस्ट जीत,अफ्रीकी दौरे पर दूसरी बार सीरीज में बढ़त

Share this article
click me!