- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs SA: भारत की जीत पर दिग्गजों ने दी बधाई,दुनिया में कहीं भी एक मैच में 20 विकेट ले सकते हैं हमारे गेंदबाज
IND vs SA: भारत की जीत पर दिग्गजों ने दी बधाई,दुनिया में कहीं भी एक मैच में 20 विकेट ले सकते हैं हमारे गेंदबाज
- FB
- TW
- Linkdin
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सहित कई दिग्गजों ने टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।
सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा, "एक टीम द्वारा शानदार गेंदबाजी, जो दुनिया में कहीं भी एक टेस्ट मैच में 20 विकेट ले सकती है। टीम इंडिया को इस शानदार जीत के लिए बधाई।"
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी टीम इंडिया को बधाई दी और कहा, "ब्रिस्बेन, ओवल, लॉर्डस और अब सेंचुरियन में जीतने वाला पहला एशियाई राष्ट्र बनने पर पूरी टीम को बधाई।"
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "सिडनी में पहली शानदार जीत से वर्ष की शुरुआत फिर गाबा में एक अविश्वसनीय जीत के बाद, लॉर्डस की जीत विशेष थी और अब भारत ने सेंचुरियन में शानदार जीत के साथ वर्ष का अंत किया। इसके लिए टीम इंडिया को बधाई।"
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर टीम की सराहना की और सोशल मीडिया पर लिखा, "बारिश के कारण एक दिन धुल जाने के बावजूद सेंचुरियन में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई।"
सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से हरा दिया। 305 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम दूसरी पारी में 191 रनों पर ही ढेर हो गई।
मैच के अंतिम दिन साउथ अफ्रीका ने अपने शेष 6 विकेट 97 रनों के अंतराल में ही खो दिए। भारतीय टीम ने पहली पारी में 297 रन बनाए थे जिसके जबाव में साउथ अफ्रीका ने 197 रन बनाए थे। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए थे। इस जीत के साथ भारत ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।