भारत के खिलाफ हार के बाद साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर Quinton de Kock ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को भारतीय क्रिकेट टीम से 113 रन से हार मिलने के बाद साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 6:55 PM IST

सेंचुरियन। सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को भारतीय क्रिकेट टीम से 113 रन से हार मिलने के बाद साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह साउथ अफ्रीका के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। Cricket South Africa के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।

क्विंटन डी कॉक ने CSA (Cricket South Africa) की ओर से जारी बयान में कहा है कि यह ऐसा फैसला नहीं है जिस पर मैं आसानी से आ गया हूं। मैंने यह सोचने में बहुत समय लिया है कि मेरा भविष्य कैसा होगा। अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए। अब साशा और मैं इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। हम अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं। मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और रोमांचक अध्याय के दौरान उनके साथ रहने के लिए समय चाहता हूं। 

उन्होंने कहा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है। मैंने उतार-चढ़ाव, उत्सव और यहां तक ​​​​कि निराशाओं का भी आनंद लिया है, लेकिन अब मुझे कुछ ऐसा मिला है जो मुझे और भी अधिक पसंद है।

 

54 टेस्ट मैच खेले, बनाए 6 शतक
बता दें कि क्विंटन डी कॉक ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 7 साल के अपने टेस्ट करियर में 54 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 38.82 की औसत के साथ कुल 3300 रन बनाए। 91 पारियों में उन्होंने 6 शतक और 22 अर्धशतक बनाए।

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: भारत ने रचा इतिहास, सेंचुरियन में पहली बार किसी एशियाई टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया

IND vs SA: भारत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अफ्रीका में चौथी टेस्ट जीत,अफ्रीकी दौरे पर दूसरी बार सीरीज में बढ़त

IND vs SA: भारत की जीत पर दिग्गजों ने दी बधाई,दुनिया में कहीं भी एक मैच में 20 विकेट ले सकते हैं हमारे गेंदबाज

Share this article
click me!