India vs South Africa: टेस्ट कप्तान विराट कोहली की चोट को लेकर बड़ा अपडेट

Published : Jan 05, 2022, 07:34 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 07:38 PM IST
India vs South Africa: टेस्ट कप्तान विराट कोहली की चोट को लेकर बड़ा अपडेट

सार

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया (Team India) के लिए सुखद खबर है। भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इससे पहले विराट चोट के कारण जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच खेलने से चूक गए थे। कोहली बुधवार को तीसरे दिन अभ्यास करते नजर आए। कोहली को अभ्यास के दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से थ्रोडाउन लेते देखा गया। 

ठाकुर के हर शॉट पर जमकर बजाई तालियां

विराट ने अभ्यास के दौरान भारतीय गेंदबाजों की कुछ गेंदों का सामना किया। उसके बाद शार्दुल ठाकुर के साथ कुछ देर चर्चा की। विराट ने बुधवार को मैदान में कुछ देर स्ट्रेचिंग की और फिर कोच द्रविड़ के साथ मिलकर थ्रोडाउन का अभ्यास करने लगे। मैच के दौरान विराट टीम इंडिया को लगातार चियर करते हुए दिखाई दिए। शार्दुल ठाकुर द्वारा ताबड़तोड़ पारी के दौरान भी विराट काफी उत्साहित नजर आए। उनके हर शॉट पर उन्होंने जमकर तालियां बजाई। 

विराट की चोट पर बीसीसीआई ने क्या कहा...

बीसीसीआई ने विराट कोहली की चोट के बारे में खुलासा करते हुए कहा था, "विराट कोहली चोट के कारण वांडर्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे, जिसके बाद मेडिकल टीम इस दौरान उनकी निगरानी करेगी।"

100वां टेस्ट साउथ अफ्रीका में खेलेंगे या भारत में 

सेंचुरियन टेस्ट विराट कोहली के टेस्ट करियर का 99वां टेस्ट मैच था। अब अगर वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेलते हैं तो वो उनका 100वां टेस्ट होगा। अगर वे इस मैच को नहीं खेल पाते हैं तो फिर वे श्रीलंका के खिलाफ 25 फरवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। 

वांडरर्स में भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 240 रनों का लक्ष्य 

भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में भारतीय टीम 60.1 ओवर बल्लेबाजी कर 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में टीम इंडिया ने 202 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 229 रन बनाए थे। भारतीय टीम वांडरर्स के मैदान पर आज तक एक भी मैच नहीं हारी है। इस मैदान में भारत ने अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 2 में टीम ने जीत दर्ज की है, 3 मैच ड्रॉ रहे। 

यह भी पढ़ें: 

ICC Rankings: गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने मारी 3 स्थानों की छलांग, टॉप-10 में दो भारतीय

IND vs SA: दूसरी पारी में 266 रन बनाकर ऑलआउट हुए टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को दिया 240 रनों का लक्ष्य

IND vs SA: रबाडा ने फिर किया भारत का कबाड़ा, 12 रनों के अंतराल में 3 झटके देकर कराई साउथ अफ्रीका की वापसी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड