IND vs SL: भारतीय दल में शामिल हुआ ये स्टार गेंदबाज, अब श्रीलंका की खैर नहीं

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2022 11:09 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में शामिल किया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा अक्षर पटेल की फिटनेस को हरी झंडी देने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है। भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12-16 मार्च के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा।

अक्षर पटेल का टीम में चुना जाना तय 

Latest Videos

अक्षर पटेल का श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए एकादश में चुना जाना तय माना जा रहा है। अक्षर के चुने जाने पर जयंत यादव को टीम से बाहर होना पड़ेगा। वहीं अक्षर के टीम में चुने जाने के बाद कुलदीप यादव को टीम से रिलीज कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न की मौत के बाद पहली बार उनके बच्चों का बयान आया सामने, सुनकर आपके भी छलक पड़ेंगे आंसू

अक्षर पटेल का अब तक टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है। वे अपने शुरुआती पांच टेस्ट मैचों में ही अब तक 11.86 की औसत से 36 विकेट ले चुके हैं। शुरुआत पांच टेस्ट मैचों के बाद उनसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी (37) पहले नंबर पर हैं। 

हल्का रहा था जयंत यादव का प्रदर्शन 

कुलदीप यादव को मोहाली में पहले टेस्ट में भाग लेने का मौका नहीं मिला था। भारत ने जयंत यादव को तीसरे स्पिनर के रूप में टीम में जगह दी थी। जयंत दोनों पारियों में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, जबकि उनके स्पिन साथी आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मैच में अपना दबदबा कायम रखा था। 

यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर 'सर की क्लास' में 95 प्रतिशत नंबर्स से पास हुआ ये खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ घर में अजेय है टीम इंडिया 

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। 

दूसरे टेस्ट के लिए भारती टीम इस प्रकार है: 

रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), अक्षर पटेल।

यह भी पढ़ें: 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

विराट कोहली ने अपने दिव्यांग फैन को दिया ये खास तोहफा

इस दिग्गज स्पिनर की जुबानी सुनिए शेन वॉर्न की गेंदबाजी में क्या थी खास बात

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ