भारत को मिली टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी, जानें कौन होगा संयुक्त मेजबान, कहां खेली जाएगी चैंपियंस ट्राफी

भारतीय क्रिकेटप्रेमियों (Indian Cricket Fans) के लिए खुशखबरी है क्योंकि भारत को टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की मेजबानी मिल गई है। भारत के साथ श्रीलंका संयुक्त रुप से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करेगा। 
 

ICC T20 World Cup 2026. आईसीसी ने फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अगले सत्र यानि 2023 से 2027 का ऐलान कर दिया है। इसमें आईसीसी के 5 प्रमुख इवेंट्स होंगे। इसकी शुरूआत अगले साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप से होगी। इसके बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज करेंगे। 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी करेगा। जबकि 2026 में भारत और श्रीलंका संयुक्त रुप से टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। 2027 में साउथ अफ्रीका, जिम्बाबवे और नामीबिया में क्रिकेट विश्वकप का आयोजन किया जाएगा।

2023-27 के बीच कुल 777 इंटरनेशनल मैच होंगे
आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इस बार कुल 777 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे, जबकि मौजूदा समय में यह संख्या 694 है। यानि कुल 83 मैच ज्यादा खेले जाएंगे। इसमें 323 टी20 मैच, 281 एकदिवसीय मैच और कुल 173 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जहां तक भारत की बात है तो इस दौरान भारत कुल 138 इंटरनेशनल वनडे मैच खेलेगा। टीम इंडिया इस पीरियड में 61 टी20 मैच, 39 वनडे मैच और 38 टेस्ट मैच खेलेगी। हालांकि खेलप्रेमियों को इस बात से निराशा हो सकती है कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय मुकाबला नहीं खेला जाएगा। 

Latest Videos

भारत में होगा 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप
2023 में होने वाला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड की मेजबानी भारत करेगा। पहले यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च 2023 में शेड्यूल किया गया था लेकिन आईसीसी ने इसे 6 महीन के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब भारत में होने वाला विश्वकप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। आईसीसी के अनुसार कोरोना की वजह से कुछ खेल गतिविधियां स्थगित हो गई थीं, जिन्हें पूरा करने के लिए विश्व कप को री-शेड्यूल किया गया है। इससे पहले 2011 में भी भारत विश्व कप की मेजबानी कर चुका है जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप पर कब्जा जमाया था।

यह भी पढ़ें

IND vs ZIM: पानी कम है, पूल में नहीं नहाना... जानें BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को क्यों दी ऐसी हिदायत
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी