ऑस्ट्रेलिया की चुनौती के लिए भारत तैयार, बैटिंग या बॉलिंग नहीं ये है टीम इंडिया की सबसे बड़ी मजबूती

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम अगर आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर उतरती है तो वह किसी भी टीम पर दबाव बना सकती है। 

सिडनी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम अगर आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर उतरती है तो वह किसी भी टीम पर दबाव बना सकती है। हरमनप्रीत ने कहा कि यह सकारात्मकता भारतीय टीम का सबसे मजबूत पक्ष है और उनकी टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में चार बार के चैंपियन और खिताबधारक आस्ट्रेलिया से भिड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

किसी भी टीम पर दबाव बना सकते हैं हम 
महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर से खेलने के कारण शहर को अच्छी तरह से समझने वाली हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमारे अंदर रोमांच पैदा होने लगा है क्योंकि हम पहले मैच को लेकर बेहद उत्साहित हूं और हम इसके सकारात्मक पक्षों पर गौर कर रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम ऐसी है जो किसी भी टीम पर दबाव बना सकती है। हम सकारात्मक सोच के साथ खेलने पर ध्यान दे रहे हैं और उस तरह से खेलना चाहते हैं जैसे हम खेल सकते है क्योंकि यह हमारा सबसे मजबूत पक्ष है। ’’

Latest Videos

धीमी पिच से भारत को मिलेगा फायदा 
आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिये अब दो दिन से भी कम समय बचा है और ऐसे में हरमनप्रीत का मानना है कि धीमी पिच और भारतीय समर्थकों के समर्थन से उनकी टीम को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर सिडनी शोग्राउंड की पिच धीमी रहती है तो इससे हमें फायदा होगा और अभी यह विकेट ऐसा दिख रहा है। हम इसमें अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं।’’ हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ हम सभी जानते हैं कि भारत में सभी क्रिकेट को चाहते हैं। हम जहां भी जाते हैं वहां हमें प्रशंसकों का प्यार मिलता है और हम फिर से उनके समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं। ’’

अन्नाबेल सदरलैंड पर होंगी निगाहें 
आस्ट्रेलिया की युवा तेज गेंदबाज और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के पूर्व सीईओ जेम्स सदरलैंड की बेटी अन्नाबेल सदरलैंड पहली बार टी20 विश्व कप में भाग लेंगी। उन्होंने कुछ सप्ताह पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। अन्नाबेल ने कहा, ‘‘मैं बेहद रोमांचित हूं। हम वास्तव में भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk