T20 में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा देश बना भारत, वर्ल्ड चैंपियन AUS समेत कई बड़ी टीमें हमसे पीछे

भारतीय टीम विश्व क्रिकेट (World Cricket) की ऐसी दूसरी टीम बन गई है जिसने 100 मैच जीते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का इस मुकाम तक पहुंचने का सफर बेहद रोचक रहा है। भारत ने अब तक कुल 155 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 100 मैच जीते (सुपर ओवर जीत सहित) हैं। 51 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 5:18 AM IST / Updated: Feb 19 2022, 11:08 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया (Team India) ने शुक्रवार रात खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त भी बना ली। टीम इंडिया की यह जीत और भी खास इसलिए बन गई, क्योंकि यह टीम की टी 20 इंटरनेशनल में  100वीं जीत रही। 

भारतीय टीम विश्व क्रिकेट (World Cricket) की ऐसी दूसरी टीम बन गई है जिसने 100 मैच जीते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का इस मुकाम तक पहुंचने का सफर बेहद रोचक रहा है। भारत ने अब तक कुल 155 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 100 मैच जीते (सुपर ओवर जीत सहित) हैं। 51 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: इन खिलाड़ियों की लापरवाही पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कह दी ये अहम बात

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले नंबर पर, जीत प्रतिशत हमारा बेहतर 

टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है। पाकिस्तान ने अब तक 189 टी 20 मैच खेले हैं और इनमें से टीम ने 118 में जीत दर्ज की है। खास बात ये है कि भारतीय टीम के जीत का प्रतिशत पाकिस्तान टीम से कहीं अधिक बेहतर है। भारत की जीत प्रतिशत जहां 65.23 का है तो वहीं पाकिस्तान का 64.4 % ही है। 

टी 20 में भारत की लगातार 8वीं जीत

भारतीय क्रिकेट टीम की ये टी 20 इंटरनेशनल में लगातार आठवीं जीत है। टी 20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान टीम के नाम पर दर्ज है। अफगानिस्तान टीम ने लगातार 12 टी 20 मैच जीते हैं। अफगानिस्तान के अलावा रोमानिया टीम भी लगातार 12 मैच जीत चुकी है। 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: विंडीज के खिलाफ 5 साल से अजेय है Team India,लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती,देखें मैच का पूरा लेखा-जोखा

टी 20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर 

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के साथ ही एक कीर्तिमान भी स्थापित किया। वे टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट अब तक टी 20 में 30 बार फिफ्टी या उससे ज्यादा का स्कोर कर चुके हैं। 

फिफ्टी - बल्लेबाज - देश 

30 बार - रोहित शर्मा - भारत  
30 बार - विराट कोहली - भारत 
28 बार - बाबर आजम - पाकिस्तान 

यह भी पढ़ें:

IND vs WI 2nd T20: हाई वोल्टेज मुकाबले की वो आखिरी 6 गेंदें, प्लेयर्स से लेकर फैंस की रुक गई थी धड़कन

IND vs WI: विराट कोहली ने दिया आलोचकों को मुंहतोड़ जबाव, फिफ्टी जमाने के बाद कह दी ये बड़ी बात

IND vs WI: वेंकटेश अय्यर ने एक ही गेंद पर दो बार मारा शॉट, तितर-बितर हो गया भारतीय खेमा, देखें रोचक वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!