IND vs WI: इन खिलाड़ियों की लापरवाही पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कह दी ये अहम बात

Published : Feb 19, 2022, 09:31 AM ISTUpdated : Feb 19, 2022, 09:33 AM IST
IND vs WI: इन खिलाड़ियों की लापरवाही पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कह दी ये अहम बात

सार

रोहित शर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "हम मैदान में थोड़े सुस्त थे, इससे हम थोड़ा निराश हैं। हम बेहतर कर सकते थे अगर हम उन कैचों को पकड़ लेते। हम आगे बढ़ते हुए उन गलतियों को कम करने की कोशिश करना चाहते हैं।"

स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ शुक्रवार रात खेले गए दूसरे टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 8 रन से जीत दर्ज की थी। इस जीत के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खिलाड़ियों से नाराज नजर आए। भारतीय खिलाड़ियों ने अहम मौकों पर कैच छोड़ दिए थे जिसके चलते मुकाबला अंत तक चला गया था। अंतिम दो गेंद शेष रहने तक मैच किसी भी ओर से जा सकता था। 

रोहित शर्मा ने इस बारे में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "हम मैदान में थोड़े सुस्त थे, इससे हम थोड़ा निराश हैं। हम बेहतर कर सकते थे अगर हम उन कैचों को पकड़ लेते। हम आगे बढ़ते हुए उन गलतियों को कम करने की कोशिश करना चाहते हैं।" यहां जिन खिलाड़ियों की बात हो रही है वह भुवनेश्वर कुमार और रवि बिश्नोई हैं। इन दोनों अहम मौकों पर कैच छोड़ दिए थे जिससे टीम संकट में आ गई थी। 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: विंडीज के खिलाफ 5 साल से अजेय है Team India,लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती,देखें मैच का पूरा लेखा-जोखा

गेंदबाजी को लेकर क्या बोले रोहित 

भारत के सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा ने दबाव में गेंदबाजी करने के लिए भुवनेश्वर कुमार की सराहना की। उन्होंने कहा, "जब आप इन लोगों के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो आप हमेशा थोड़े डरे हुए होते हैं। अंत में यह एक अभूतपूर्व अंत था। शुरू से ही हम जानते थे कि यह आसान नहीं होगा। लेकिन मुझे गर्व है कि हमने दबाव में अपनी योजनाओं को अंजाम दिया। उस समय जब भुवनेश्वर ने गेंदबाजी की थी तब यह बहुत महत्वपूर्ण था। यहीं अनुभव काम आता है। भुवी कई सालों से ऐसा कर रहे हैं और हम उन पर बहुत विश्वास करते हैं।" 

विराट को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर कहा, "जिस तरह से विराट ने शुरुआत की उसने मुझ पर से भी दबाव कम किया। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पारी थी। ऋषभ और वेंकटेश अय्यर द्वारा शानदार फिनिश किया गया। अय्यर की उस तरह की परिपक्वता को देखना बहुत ही सुखद है। वह आत्मविश्वास से भरा हुआ है।" 

यह भी पढ़ें: IND vs WI 2nd T20: हाई वोल्टेज मुकाबले की वो आखिरी 6 गेंदें, प्लेयर्स से लेकर फैंस की रुक गई थी धड़कन

विंडीज के खिलाफ दूसरे टी 20 में भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 186/5 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 52 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा ऋषभ पंत (52*) और वेंकटेश अय्यर (33) ने भी बल्ले से योगदान दिया था। पंत और अय्यर ने पांचवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की थी। अंतिम छह ओवरों में भारत ने जमकर रन (76) बनाए थे। इस जीत के साथ, भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अंतिम टी 20 मुकाबला अब रविवार को ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI: विराट कोहली ने दिया आलोचकों को मुंहतोड़ जबाव, फिफ्टी जमाने के बाद कह दी ये बड़ी बात

IND vs WI: वेंकटेश अय्यर ने एक ही गेंद पर दो बार मारा शॉट, तितर-बितर हो गया भारतीय खेमा, देखें रोचक वीडियो

IND vs WI 2nd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे मैच में 8 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सीरीज खत्म होते ही विराट कोहली भक्ति में हुए लीन, विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध मंदिर में किए दर्शन
WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती