IND vs WI: विराट कोहली ने दिया आलोचकों को मुंहतोड़ जबाव, फिफ्टी जमाने के बाद कह दी ये बड़ी बात

विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी 20 में 186/5 रन बनाए। ऋषभ पंत (52* रन) और वेंकटेश अय्यर (33 रन) ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 4:37 PM IST / Updated: Feb 18 2022, 10:08 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी 20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी के बाद विराट ने कहा, "जब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टी 20 आई में बल्लेबाजी करने गए तो वह सकारात्मक रहना चाहते थे।" 

विराट कोहली ने आगे कहा, "मैंने फैसला किया था कि मैं सकारात्मक रहूंगा, लेकिन फिर हमने कुछ विकेट खो दिए। मैं अभी भी जारी रखना चाहता था लेकिन दुर्भाग्य से, मैं आउट हो गया। मैं अपने इरादे से खुश था कि मैं अपने शॉट्स खेलना चाहता था। कभी-कभी आप साथ खेलते हैं जिम्मेदारी, समय के साथ, आप पूछते हैं कि क्या आप बड़े शॉट जल्दी खेलना चाहते हैं।"  

यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेंकटेश अय्यर ने एक ही गेंद पर दो बार मारा शॉट, तितर-बितर हो गया भारतीय खेमा, देखें रोचक वीडियो

विराट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आगे कहा, "आप लापरवाह नहीं होना चाहते हैं, लेकिन साथ ही, आप अपने शॉट्स खेलना चाहते हैं। यही वह संतुलन है जिसके लिए आप प्रयास करते हैं। आज मैं उस संतुलन से खुश था। अंत में ऋषभ और वेंकटेश अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने हमें 10 अतिरिक्त रन दिए।" 

खराब फॉर्म को लेकर विराट की हो रही थी आलोचना 

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के तीन मैचों में 8, 18 और 0 का स्कोर किया था। बाद में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज पहले वनडे में भी कुछ खास नहीं कर पाया था और केवल 13 गेंदों में 17 रनाकर आउट हो गया था। हालांकि, दूसरे टी 20 इंटरनेशनल में पूर्व कप्तान ने 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 

यह भी पढ़ें: किसी भी वक्त हो सकती है टेस्ट कप्तान की घोषणा, विराट कोहली हो सकते हैं बाहर, जडेजा की वापसी तय

टीम इंडिया ने बनाए 186 रन, पंत-अय्यर ने भी जमाया रंग 

कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी 20 में 186/5 रन बनाए। ऋषभ पंत (52* रन) और वेंकटेश अय्यर (33 रन) ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया। पंत और अय्यर ने पांचवें विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अंतिम छह ओवरों में भारत 76 रन जोड़ने में सफल रहा, जिससे स्कोर 186 रन तक पहुंच गया। 

यह भी पढ़ें: 

एक बिहारी सब पर भारी: 405 गेंद खेल इस खिलाड़ी ने हर 7वीं गेंद पर मारा चौका और डेब्यू में ठोक दी ट्रिपल सेंचुरी

क्रिकेट के भगवान को विराट ने दिया था सबसे खास और कीमती तोहफा, आंखों में आंसू लिए सचिन ने ये कहकर लौटाया

Ranji Trophy 2022: आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले यश धुल ने दिखाया जलवा, रणजी डेब्‍यु में ठोका ताबड़तोड़ शतक

Read more Articles on
Share this article
click me!