IND vs WI: वेंकटेश अय्यर ने एक ही गेंद पर दो बार मारा शॉट, तितर-बितर हो गया भारतीय खेमा, देखें रोचक वीडियो

इस मैच में वेंकटेश अय्यर एक अलग ही लय में नजर आए। उन्होंने 183 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में ही 33 रन उड़ा दिए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जमाया। ये उनके टी 20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा। ये उनका पांचवां टी 20 इंटरनेशनल मैच है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 3:38 PM IST / Updated: Feb 18 2022, 09:15 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान एक रोचक वाक्या देखने को मिला। भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के एक दनदनाते शॉट से भारतीय दल में खलबली मच गई। वेंटकेश का शॉट बेंच पर बैठे भारतीय खिलाड़ियों के बीच में जाकर गिरा जिसके बाद वे इधर-उधर भागने लगे। 

ये वाक्या भारतीय पारी के 16वें ओवर के दौरान देखने को मिला। शेल्डन कॉट्रेल के इस ओवर की तीसरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने जोरदार शॉट मारा। उनका ये शॉट भारतीय खेमे में जाकर गिरा, जिसके बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों में भगदड़ सी मच गई। सभी अपनी-अपनी सीट से उठ खड़े हुए और गेंद लगने के डर से इधर-उधर भागने लगे। इस शॉट के बाद सभी खिलाड़ी हंसने लगे। कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराने लगे। 

 

 

यह भी पढ़ें: IND vs WI T20: चतुर चहल के सामने बेबस हो जाता टी20 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, 15 रन बनाते ही बन जाता है शिकार

बल्ले पर दो बार लगी गेंद 

शेल्डन कॉट्रेल की यह गेंद वेंकटेश के बल्ले पर दो बार लगी। पहले बल्ले के ऊपरी हिस्से पर और फिर तुरंत ही बल्ले के निचले हिस्से पर गेंद लगकर सीमा रेखा की ओर चली गई। इस शॉट को लेकर कमेंटेटरों के बीच भी काफी हंसी-मजाक हुआ। आकाश चोपड़ा चोपड़ा ने अपनी साथी कमेंटेटर संजय बांगर से पूछा, "बताइये बाबा बांगड़ इस तरह का शॉट कैसे खेलते हैं?" संजय बांगर ने इस सवाल पर हंसते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा, "इस तरह से शॉट गिल्ली डंडा खेलकर ही सीखे जा सकते हैं।"  

अय्यर की तूफानी पारी 

शेल्डन के इस ओवर में अय्यर और ऋषभ पंत ने 16 रन बटोरे। दो चौके अय्यर ने लगातार चौके मारे और एक चौका पंत ने मारा। तीन गेंद पर एक-एक रन आया। इस मैच में वेंकटेश अय्यर एक अलग ही लय में नजर आए। उन्होंने 183 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में ही 33 रन उड़ा दिए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जमाया। ये उनके टी 20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा। ये उनका पांचवां टी 20 इंटरनेशनल मैच है। 

यह भी पढ़ें: 

क्रिकेट के भगवान को विराट ने दिया था सबसे खास और कीमती तोहफा, आंखों में आंसू लिए सचिन ने ये कहकर लौटाया

एक बिहारी सब पर भारी: 405 गेंद खेल इस खिलाड़ी ने हर 7वीं गेंद पर मारा चौका और डेब्यू में ठोक दी ट्रिपल सेंचुरी

किसी भी वक्त हो सकती है टेस्ट कप्तान की घोषणा, विराट कोहली हो सकते हैं बाहर, जडेजा की वापसी तय

Read more Articles on
Share this article
click me!