...तो 8 साल बाद आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान! क्रिकेट फैंस को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

भारत और पाक के बीच जल्द ही 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान और भारत के बीच जल्द ही क्रिकेट सीरीज शुरू होने की संभावना है। हालांकि इस मामले पर अंतिम मुहर ICC लेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 6:59 AM IST / Updated: Mar 25 2021, 12:45 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट फैंस के लिए भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan ) के बीच मैच हमेशा ही सुपर इंटरटेनिंग होता है। लेकिन पिछले 8 साल से इन दो देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई। ऐसे में अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। भारत और पाक के बीच जल्द ही 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान और भारत के बीच जल्द ही क्रिकेट सीरीज शुरू होने की संभावना है। हालांकि इस मामले पर अंतिम मुहर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ही लेगी। 

अगले हफ्ते होगी ICC की अहम बैठक
इसी महीने दुबई में ICC की बैठक होने वाली है, जहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपना निर्णय बता सकता है। इसके साथ ही 30 मार्च को भारतीय विदेश मंत्री और पाकिस्तानी विदेश मंत्री की मुलाकात हो सकती है। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर सहमति बन सकती है।

Latest Videos

2012-13 में खेला गया था भारत-पाक के बीच आखिरी मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली बार दिसंबर 2012 में  द्विपक्षीय सीरीज हुई थी, तब पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी, वहीं वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था। 

जुलाई या सितंबर में हो सकती है सीरीज
भारत-पाकिस्तान के बीच ये सीरीज जुलाई या सितंबर में खेली जा सकती है। जून में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद जुलाई में भारत के पास एक महीने का फ्री समय होगा या फिर अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले 14 सिंतबर के बाद ये सीरीज हो सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी ने ये क्या कर डाला-वीडियो वायरल
Ratan Tata की प्रार्थना सभा में सर्वधर्म, एक साथ दिखे सभी धर्मों के पुजारी
कार्टन से भरे कमरे में CM Atishi ने किया काम, आप ने शेयर किया VIDEO
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़