भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज: ऋषभ पंत या कार्तिक द फिनिशर? मथ रहा यह सवाल, केएल राहुल ने दिया गजब जवाब

टीम इंडिया में दो विकेट कीपर रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को चुना गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर दोनों साथ खेलेंगे या फिर बारी-बारी आजमाए जाएंगे। सुनील गावस्कर के बाद केएल राहुल ने भी जवाब दिया है। 
 

Manoj Kumar | Published : Sep 19, 2022 1:06 PM IST / Updated: Sep 19 2022, 07:45 PM IST

India vs Australia T20 Series. टीम इंडिया में विकेट कीपर रिषभ पंत खेलेंगे या फिर कार्तिक द फिनिशर? यह सवाल क्रिकेट खिलाड़ियों सहित क्रिकेट फैंस को मथ रहा है। दोनों खिलाड़ी साथ खेलेंगे या फिर कोई एक ही एक मैच में टीम इंडिया से खेलेगा यह बड़ा सवाल अभी भी बना हुआ है। हालांकि सुनील गावस्कर के बाद अब केएल राहुल ने भी इसका जवाब दिया है। क्रिकेट विशेषज्ञ भी इस सवाल का हल तलाशने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन टीम इंडिया की जो स्ट्रैटजी है, वह तभी सामने आएगा जब टीम मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। 

केएल राहुल ने क्या दिया जवाब
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से ठीक पहले केएल राहुल ने कहा है कि एशिया कप में खेलने वाली 95 फीसदी ही टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी। हर टूर्नामेंट के लिए बेहतर टीम ही चुनी जाती है और कोई भी अकेला खिलाड़ी कोई मैच नहीं जिता सकता है। जीत के लिए पूरी टीम का सामूहिक प्रयास ही काम आता है। केएल राहुल के इस बयान से साफ हो गया है कि शायद ही किसी मैच में दोनों खिलाड़ी साथ उतरेंगे। यह भी हो सकता है कि दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत को विपक्षी टीम की रणनीति के हिसाब से टीम में बारी-बारी शामिल किया जाएगा। 

Latest Videos

पंत और कार्तिक दोनों अहम खिलाड़ी
टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने कहा कि वह अपना गेम इंप्रूव करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि टीम को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। पंत बनाम कार्तिक के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए हमारे पास बेहतर प्लान है। हम काफी समय से इस प्लान पर काम भी कर रहे हैं। रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों ही टीम के अहम खिलाड़ी हैं। टीम में हर खिलाड़ी की एक भूमिका होती है और उसी के अनुसार उन्हें काम करना होता है। इन दोनों प्लेयर्स की भी अलग-अलग भूमिका है, इससे ज्यादा फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है। 

गावस्कर ने क्या दी है सलाह
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत दोनों को एक साथ टीम में खिलाने का समर्थन किया है। गावस्कर का कहना है कि टीम में रिषभ पंत को नंबर 5 पर बैटिंग करनी चाहिए। नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या और नंबर 7 दिनेश कार्तिक को उतरना चाहिए। वहीं गेंदबाजी में 4 विशेष गेंदबाज और 1 हार्दिक पांड्या के साथ टीम को रिस्क लेना चाहिए। गावस्कर का मानना है कि बिना रिस्क लिए कोई भी टीम मैच नहीं जीत सकती है।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा की दो टूक-'कोई खिचड़ी नहीं पक रही, विश्व कप में केएल राहुल करेंगे ओपनिंग, विराट होंगे थर्ड ओपनर'
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला