OMG! अमेरिकी महिला क्रिकेट टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, 10 विकेट खो दिया लेकिन कोई नहीं बना पाया 10 रन

Published : Sep 19, 2022, 05:31 PM IST
OMG! अमेरिकी महिला क्रिकेट टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, 10 विकेट खो दिया लेकिन कोई नहीं बना पाया 10 रन

सार

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का क्लीफायर मैच चल रहा है। जिसमें अमेरिकन वुमेन क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड वुमने क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया। लेकिन इस मैच में अमेरिकन महिला खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहीं और पूरी टीम 51 रन पर ही ऑलआउट हो गई।  

Womens T20 Qualifier Match. क्रिकेट में अक्सर कई मैच ऐसे होते हैं, जो बिलकुल एकतरफा होते हैं। कई बार पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो जाती है। लेकिन अमेरिकन महिला क्रिकेट टीम ने तो ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो हमेशा उनका पीछा करता रहेगा। दरअसल, अमेरिका की महिला क्रिकेट टीम ने पूरे 10 विकेट खोकर भी कोई खिलाड़ी 10 रन नहीं बना पाई और पूरी टीम 51 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। यह शर्मनाक प्रदर्शन क्रिकेट के किसी भी फार्मेट में पहली बार देखने को मिला है। जब पूरी की पूरी टीम मिलकर भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। 

कैसा था पूरा मुकाबला
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के क्वालीफायर राउंड में यूएसए क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड के बीच टी20 मुकाबला खेला गया। स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए अमेरिकी टीम के सामने 131 रन का टार्गेट रखा। हालांकि स्कॉटलैंड के पहले 4 विकेट भी 45 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद टीम ने पलटवार किया और 130 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। स्कॉटलैंड की ओर से प्रियांज और सारा ने अच्छी पारियां खेली और टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि यह रन भी अमेरिकी टीम के लिए पहाड़ जैसा साबित हुआ। 

अमेरिकी टीम का क्या रहा हाल
स्कॉटलैंड के 131 रनों के जवाब में अमेरिकी महिला टीम ने बैटिंग शुरू की तो लगा कि शायद टीम मैच जीतने के इरादे से उतरी है। सलामी बल्लेबाज महिका कंदनाला ने 13 गेंद पर 10 रन बनाए और विकेट गंवा दिया। इसके बाद तो तू चल मैं आता हूं कि कहानी शुरू हो गई और कोई भी खिलाड़ी 10 रन तक नहीं पहुंच पाई। सबसे ज्यादा 11 रन एक्स्ट्रा से बने और पूरी टीम 51 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह स्कॉटलैंड ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया।

यह भी पढ़ें

झूलन की ड्रीम बॉल पर इंग्लिश टीम का पतन, मंधाना की दिलेरी ने जिताया मैच, जानें कैसे महिला टीम ने गिराई बिजली
 

PREV

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
IPL Mini Auction 2026: किस फ्रेंचाइजी के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे बचे हैं?