IND V/S BAN: शुभमन गिल ने जड़ी पहली टेस्ट सेंचुरी, पुजारा ने ठोंका करियर का सबसे तेज शतक, भारत की बड़ी लीड

भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के दो बल्लेबाजों शतक जड़ा है। ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने करियर की पहली टेस्ट सेंचुरी जड़ी है। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 3 साल बाद सैकड़ा मारा है। पुजारा ने अपने करियर का सबसे तेज शतक जड़ा है।
 

Shubhman Gill-Cheteshwar Pujara Century. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के दो प्लेयर्स ने शानदार सेंचुरी जड़ी है। पहली पारी में 90 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में चूक नहीं की और करियर का सबसे तेज शतक जड़ा है। वहीं टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा है। दोनों खिलाड़ियों के शतक के दम पर भारत ने दूसरी पारी 258 रनों पर घोषित की और बांग्लादेश को जीत के लिए 512 रनों का टार्गेट दिया। 

शुभमन गिल की पहली टेस्ट सेंचुरी
भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार सेंचुरी जड़ी है और यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। इससे पहले गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रनों की पारी खेली थी लेकिन शतक नहीं बना पाए थे। तब से लेकर 700 दिन बीत चुके हैं और अब जाकर शुभमन के बल्ले से पहला शतक निकला है। हाल ही में शुभमन गिल का फार्म शानदार रहा है और टी20 से लेकर वनडे क्रिकेट और अब टेस्ट में भी जलवा बिखेर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने 147 गेंद पर शतक जमाया जिसमें उन्होंने 10 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े। गिल के लिए यह पारी इसलिए याद रखी जाएगी क्योंकि 95 के स्कोर पर पहले रिवर्स स्वीप से चौका फिर 99 के स्कोर पर लांग ऑन के उपर से चौका मारकर शतक पूरा किया ह।

Latest Videos

3 साल बाद पुजारा ने जड़ा शतक
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 90 रन बनाए थे लेकिन वे ऑउट हो गए थे। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने कोई गलती नहीं की करियर का सबसे तेज शतक जड़ दिया। पुजारा ने 130 गेंदों पर नाबाद 102 रनों की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने 2019 में सेंचुरी लगाई थी। तब से लेकर अब तक कुल 52 पारियों के बाद उनका शतक लगा है। यह उनके टेस्ट करियर का 19वां शतक है। चेतेश्वर पुजारा ने पहली इनिंग में श्रेयस अय्यर के साथ शानदार पार्टनरशिप की थी और दूसरी पारी में उन्होंने शुभमन गिल के साथ बेहतरीन साझेदारी की।

भारत ने दिया 512 रनों का टार्गेट
बांग्लादेश बनाम भारत के मैच में तीन दिनों का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए और बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़े और भारत ने 2 विकेट पर 258 रनों पर पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 512 रनों का लक्ष्य रखा है।
 

यह भी पढ़ें

IND V/S BAN: क्या दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे रोहित शर्मा? कैप्टन ने अपनी फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC