सार

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मीरपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं इस पर अभी भी संस्पेंस बना हुआ है। लेकिन कैप्टन रोहित ने खुद सामने आकर अपनी फिटनेस (Rohit Sharma Fitness) पर बड़ा अपडेट दिया है।
 

Rohit Sharma Fitness Updates. टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं यह साफ नहीं हो पाया है। लेकिन कैप्टन रोहित ने कहा है कि वे दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे और जल्द ही वे बांग्लादेश के लिए उड़ान भर सकते हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो मीरपुर में रोहित शर्मा फिर से कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि टीम मैनेजमेंट की तरफ से कोई क्लीयरेंस नहीं आया है लेकिन कप्तान ने खुद कहा है कि वे दूसरे टेस्ट के उपलब्ध रहेंगे।

दूसरे वनडे में घायल हुए थे रोहित
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में गंभीर चोट लग गई थी। टीम को हार से बचाने के लिए 8वें नंबर पर बैटिंग करने पहुंचे और 4 छक्के भी जड़े लेकिन मोहम्मद सिराज ने 6 गेंद वेस्ट कर दी जिसकी वजह से भारत वह मैच 5 रनों से हार गया था। इससे पहले का वनडे मैच भी भारत हार गया था। बांग्लादेश की टीम ने भारत के 306 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया और जीत दर्ज की। वनडे सीरीज बांग्लादेश ने 2-1 से जीत ली। हालांकि अंतिम वनडे मैच में भारत ने शानदार पलटवार किया और 200 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज की।

जिम्बाबवे की टीम को दे रहे टिप्स
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भले ही चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन वे जिम्बाबवे की अंडर-19 टीम को टिप्स देते दिखे। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल है जिसमें जिम्बाबवे के प्लेयर्स से कह रहे हैं कि आप इसी तरह से कोशिश करते रहो। अगर आप अपने दिमाग को तैयार करते हैं यही उम्र है जब बेहतर करना शुरू करेंगे। अपने दिमाग को आगे के लिए तैयार करो और बड़े मंच पर जीतने की कोशिश करो। रोहित ने कहा कि आज जितने भी इंटरनेशनल प्लेयर हैं, वे सभी इसी तरह की क्रिकेट खेलकर आगे बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें

बेटे अर्जुन की डेब्यू सेंचुरी पर गदगद हुए सचिन तेंदुलकर, अपने पिता को लेकर शेयर की यह इमोशनल स्टोरी