India vs Bangladesh: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Published : Nov 24, 2022, 07:42 AM IST
India vs Bangladesh: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

सार

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए जानी हैष जिसके लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है। इसमें कई नए नामों को शामिल किया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम अब बदलाव के मूड में नजर आ रही है, इसलिए नए और कुछ एक्सपीरियंस खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। फिलहाल भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 25 नवंबर से करने वाली है। इसके बाद 27 नवंबर को दूसरा और 30 नवंबर को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इसके साथ ही भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा खत्म हो जाएगा। इसके बाद टीम 4 दिसंबर से बांग्लादेश दौरे पर रहेगी। इस दौरान टीम को तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम का चयन कर लिया गया है। 

इन खिलाड़ियों को मिली सीनियर टीम में एंट्री
बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के लिए पहली बार चुने गए यशपाल के लोअर बैक में दिक्कत के चलते उन्हें एन मौके पर टीम से बाहर होना पड़ा। दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा अभी भी घुटनों की दिक्कत से परेशान चल रहे हैं। जिसके चलते वह एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप तक में बाहर रहे और अभी भी उन्हें कुछ समय और रेस्ट की जरूरत है। इन दो खिलाड़ियों की जगह कुलदीप सेन और शाहबाज को मौका दिया गया है। यह दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी हिस्सा है। ऐसे में देखना होगा कि न्यूजीलैंड के बाद बांग्लादेश दौरे पर यह दो खिलाड़ी क्या कमाल करते हैं। कुलदीप ने अब तक 7 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए है। वहीं, शाहबाज ने 29 आईपीएल मैचों में 279 अपने नाम किए है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले वनडे और टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो उसकी कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में होगी। वहीं, उप कप्तान के एल राहुल रहेंगे। टीम में शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन को टीम में शामिल किया गया है।

भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल
4 दिसंबर- पहला वनडे, ढाका 
7 दिसंबर- दूसरा वनडे, ढाका 
10 दिसंबर- तीसरा वनडे, ढाका 
14 से 18 दिसंबर, पहला टेस्ट मैच ढाका 
22 से 26 दिसंबर दूसरा टेस्ट मैच, चटगांव

यह भी पढ़ें: India V/S New Zealand ODI: धवन की कप्तानी में नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या, जानें 3 वनडे मैचों का पूरा शेड्यूल

मेसी-रोनाल्डो की वायरल इमेज इंस्टाग्राम पर दूसरी सबसे पसंदीदा फोटो, देखें इंस्टा की मोस्ट लाइक टॉप-8 PHOTOS
 

 

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11