India vs England टी-20 सीरीज: भारत ने किया सीरीज पर कब्जा, इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार

Published : Jul 10, 2022, 01:15 AM IST
India vs England टी-20 सीरीज: भारत ने किया सीरीज पर कब्जा, इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार

सार

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में भारत ने दूसरा मैच भी जीत लिया है। लगातार दो जीत के बाद इंडिया का सीरीज जीत पक्का हो चुका है। हालांकि, इंग्लैंड को अपनी एकतरफा हार को बचाने के लिए तीसरा मैच जीतना होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 49 रनों से हराकर 2-0 की बढ़त बनाने के साथ सीरीज को अपने नाम कर लिया है। टेस्ट में इंग्लैंड से हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने टी-20 में शानदार कमबैक किया है। 

टॉस हारने के बाद पहले भारत ने की बल्लेबाजी

टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने पहले फिल्डिंग का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट गंवाकर 170 रन बनाएं। रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक 46 रन बनाए लेकिन अर्धशतक से चूक गए। पारी की शुरूआत करने ऋषभ पंत के साथ रोहित शर्मा ने किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 29 गेंद में 49 रन जोड़े। कप्तान रोहित 20 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गिरे। अगली ही गेंद पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत भी 15 गेंद में 26 रन बनाकर चलते बने। सूर्य कुमार यादव भी मैच में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 15 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक भी सूर्यकुमार के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों को क्रिस जॉर्डन ने आउट किया। पंड्या के आउट होने के बाद उम्मीद दिनेश कार्तिक से थी, लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए और 17 गेंद में 12 रन बनाकर रनआउट हो गए।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने किया सबसे अधिक निराश
 
हालांकि, भारतीय टीम के 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने कोई खास कारनामा नहीं किया। पूरी टीम 17 ओवर्स में ही सिमिट गई। इंग्लैंड की टीम महज 121 रन ही बना सकी। मोइन अली ने 35 रन बनाएं। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 मिले।

ये भी देखें : 

MS Dhoni Birthday: माही के जन्मदिन से पहले यहां लगा धोनी का 41 फीट ऊंचा कटआउट, फैंस ने ऐसे किया सलाम

धोनी से गांव की इन लड़कियों ने की फोटो की गुजारिश तो खुद को रोक नहीं पाए माही, 6 Photo में देखें देसी अंदाज

MS Dhoni Birthday: करोड़ों के मालिक माही जीते हैं ऐसी लाइफ, बंगले की देखें अनदेखी तस्वीरें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड