306 रन बनाकर हारी टीम इंडिया: टॉम लैथम का अटैक-विलियम्सन के धैर्य ने तोड़ी भारत की कमर, 40वें ओवर में पलटा मैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहला वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार तरीके से जीत लिया है। टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी की और अच्छा-खासा 306 रनों का स्कोर खड़ा किया। लेकिन गेंदबाजी में धार नहीं दिखी और न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Wins Over India) ने पहला वनडे मैच 7 विकेट से जीत लिया है।
 

New Zealand Won 1st ODI Against India. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वनडे मैच में भारत को करारी शिकस्त दी है। भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी लगाई लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम ने अटैकिंग क्रिकेट खेली और नाबाद 145 रन बनाकर भारत के हाथों से मैच छीन लिया। वहीं कप्तान केन विलियम्सन ने भी शानदार 94 रनों की नाबाद पारी खेली। 306 रनों को न्यूजीलैंड के इन दोनों बल्लेबाजों ने बौना साबित कर दिया और पहले वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया जबकि दो ओवर से ज्यादा गेंदे शेष रहीं। 

40वें ओवर में तय हो गई भारत की हार
भारत के 306 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरूआत काफी धीमी रही और पहले 3 विकेट तो सिर्फ 88 रनों पर गिर गए। उस वक्त क्रीज पर बैटिंग करने पहुंचे टॉम लैथम और केन विलियम्सन ने धीरे-धीरे संभलकर खेलते हुए पारी आगे बढ़ाई। लेकिन जब टॉम लैथम के 50 रन पूरे हो गए तो उन्होंने गेयर चेंज किया और मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए। पारी का 40वां ओवर लेकर आए शार्दूल ठाकुर पर लैथम ने गजब का अटैक किया और 4 चौके 1 छक्के के साथ कुल 25 रन बटोरे। यही वह ओवर था जब न्यूजीलैंड को जीत के 6 रन से कम के औसत की दरकार हो गई। दोनों बल्लेबाजों ने 221 रनों की नाबाद साझेदारी की जिसके बाद भारतीय टीम को कोई मौका नहीं मिला। लैथम ने 104 गेंद पर नाबाद 145 रन और केन विलियम्सन ने 98 गेंद पर नाबाद 94 रनों की पारी खेली। 

Latest Videos

यह रही मैच की पूरी समरी

 

भारत ने बनाए थे 306 रन
टॉस हारने के बाद भारत ने बैटिंग शुरू की और बिना विकेट खोए 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया तो ऐसा लगा कि भारत बड़ा स्कोर बनाने जा रहा है। लेकिन 124 पर पर ही भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। पहले शुभमन गिल 50 रन बनाकर ऑउट हुए और उसके बाद कप्तान शिखर धवन भी 72 रन बनाकर पवैलियर लौट गए। फिर बैटिंग करने पहुंचे रिषभ पंत सिर्फ 15 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके सूर्यकुमार यादव मैदान पर पहुंचे और पहली गेंद पर शानदार कवर ड्राइव से चौका जड़ दिया। लेकिन अगली ही गेंद पर गच्चा खा गए और कैच ऑउट होकर डग आउट में जा बैठे। फिर श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने पारी संभाली और भारत को 200 रनों के पार पहुंचाया। लेकिन 36 रन पर सैमसन ऑउट हो गए। फिर वाशिंगटन सुंदर और अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी करके भारत को 300 के पार पहुंचाया। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए।

यह भी पढ़ें

2022 में कैसे चमके सूर्या: चौके-छक्कों की बारिश से बनाए इतने रन, आंकड़े जानकर बड़े-बड़े बल्लेबाज रह जाएंगे दंग
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी