IND V/S NZ 3rd T20: बारिश हुई तो सीरीज भारत के नाम, जानें कैसा है नेपियर का मौसम, कैसी होगी प्लेइंग XI

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीसरा टी20 मैच 22 नवंबर मंगलवार को नेपियर क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था जबकि दूसरे मैच में भी करीब 30 मिनट बारिश हुई थी।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 22, 2022 4:19 AM IST

India vs New Zealand 3rd T20. न्यूजीलैंड में इन दिनों खूब बारिश होती है, इसलिए तीसरे टी20 मैच पर भी बारिश का साया बना हुआ है। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश की वजह से धुल गया था क्योंकि 18 नवंबर को वेलिंग्टन में झमाझम बारिश हुई। वहीं दूसरे टी20 मैच में भारतीय बैटिंग के दौरान 7वें ओवर में बारिश शुरू हो गई थी। हालांकि करीब आधे घंटे के बाद बारिश थम गई और पूरा पूरा हो सका। आइए जानते हैं तीसरे टी20 मैच से पहले नेपियर का मौसम कैसा है और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।

बारिश हुई तो सीरीज भारत के नाम
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1 मैच रद्द हो चुका है जबकि दूसरा मैच भारत ने 65 रनों से जीत लिया था। भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है और बारिश हुई और मैच रद्द हुआ तो यह सीरीज भारत के नाम हो जाएगी। वैसे भी टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का गोल्डन चांस है क्योंकि यहां से सीरीज गंवाने का कोई सवाल नहीं है। भारतीय टीम ने जिस तरह का खेल पिछले मैच में दिखाया, उसी तरह टीम खेलती है तो यह मुकाबला भी जीत सकती है। हार्दिक पंड्या सीरीज जीतते हैं तो उनके पास भी न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने का रिकॉर्ड हो जाएगा।

कैसा है नेपियर का मौसम यह भी जानें
नेपियर के मौसम की बात करें तो मंगलवार को यहां करीब 98 प्रतिशत बारिश की संभावना बनी हुई है क्योंकि बादल पूरी तरह से छाए हुए हैं। वहीं आर्द्रता करीब 64 फीसदी के आसपास है। नेपियर में तेज हवा भी चल रही है, इसलिए एक्सपर्ट्स का मानना है मैच शुरू होने तक बादल छंट सकते हैं। यहां का तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है और माना जा रहा है कि फैंस को पूरा मैच देखने का मौका मिलेगा।

यह है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रिषभ पंत, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुडा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, शुभमन गिल।

यह है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, फिन एलन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, सैंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फार्ग्यूसन, टिम साउदी, एडम मिल्ने।

यह भी पढ़ें

सर्दियों के लिए एकदम परफेक्ट है युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा के ये 5 लुक्स, इस बार आप भी करें ट्राई
 


 

Share this article
click me!