रोहित शर्मा ने 11 साल पहले की थी सूर्यकुमार यादव पर भविष्यवाणी, ट्वीट वायरल

न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार सेंचुरी जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों सुर्खियों में हैं। सूर्या को लेकर रोहित शर्मा ने 11 साल पहले जो ट्विट किया था, वह भी वायरल हो गया है। सूर्यकुमार यादव की बैटिंग को लेकर रोहित ने सटीक भविष्यवाणी की थी।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 21, 2022 9:10 AM IST / Updated: Nov 21 2022, 04:47 PM IST

Rohit Sharma Viral Tweet. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सूर्युकमार यादव ने ताबड़तोड़ सेंचुरी जड़ी है। सूर्या ने 51 गेंद पर 11 चौके और 7 छक्कों के दम पर 111 रन बनाए। इस पारी के बाद सूर्यकुमार यादव को लोग भर-भरकर बधाईयां दे रहे हैं। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, इरफान पठान सहित कई पूर्व और मौजूदा प्लेयर्स ने सूर्या की शान में कसीदे पढ़े हैं। इसी बीच सूर्या को लेकर रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्विट भी वायरल हो गया है। जिसमें रोहित ने सूर्यकुमार यादव को भविष्य का बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया था।

रोहित शर्मा ने क्या ट्विट किया था
2011 में रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर एक ट्विट किया था। तब रोहित ने लिखा था कि बीसीसीआई की तरफ से चेन्नई में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। कुछ एक्साइटिंग क्रिकेटर जल्द ही दिखने वाले हैं। मुंबई के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जिन पर भविष्य में सभी की नजर होगी। इतने साल के बाद सूर्यकुमार गजब की फार्म में दिख रहे हैं और यही कारण है कि रोहित शर्मा की भविष्यवाणी वाला यह ट्विट वायरल हो चुका है। 

सूर्या का हाल में कैसा रहा प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव वर्तमान नें टी20 क्रिकेट में आईसीसी के नंबर वन बल्लेबाज हैं। सूर्या ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने का कारनामा कर दिखाया है और विराट कोहली से आगे निकल चुके हैं। हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्वकप में भी सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या का बल्ला नहीं चल सका जिसकी वजह से भारत वह मुकाबला हार गया। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में सूर्या ने शानदार सेंचुरी जड़ दी है और सिर्फ 51 गेंद पर 111 रन बना दिए। सूर्या की इस पारी के बाद रोहित शर्मा का ट्विट भी वायरल हो गया है। 

यह भी पढ़ें

कौन हैं नारायन जगदीसन जिन्होंने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ए श्रेणी क्रिकेट में कर दिखाया यह बड़ा कारनामा
 

Read more Articles on
Share this article
click me!