सार
तमिलनाडु के बैटर नारायन जगदीसन (Narayan Jagadeesan) ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। ए श्रेणी क्रिकेट में नारायन ने 141 गेंद पर 277 रन बना डाले। जो कि ए श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत (Highest Ever Individual Score) स्कोर है।
Who is Narayan Jagadeesan. तमिलनाडु के 26 वर्षीय बल्लेबाज नारायन जगदीसन ने ए श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा करने का कारनामा कर दिखाया है। नारायन जगदीसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ बैटिंग करते हुए 141 गेंद पर 277 रनों की पारी खेली। इससे पहले यह रिकॉर्ड एलिस्टर ब्राउन के नाम था जिन्होंने 2002 में सरे की तरफ से खेलते हुए ग्लैमोर्गन के खिलाफ 268 रन बनाए थे। इस लिस्ट में रोहित शर्मा का भी नाम है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में अकेले ही 264 रनों की विशाल पारी खेली थी।
सबसे तेज 200 रन का रिकॉर्ड
नारायन जगदीसन ने इस पारी में सबसे तेज 200 रन बनाने का भी कीर्तिमान स्थापित किया। नारायन ने सिर्फ 114 गेंद पर 200 रन बनाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार 5 शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी कायम किया है। इससे पहले विजय हजार ट्रॉफी में 2021 में पृथ्वी शॉ ने पुडुचेरी के खिलाफ 227 रनों की पारी खेली थी। तमिलनाडु के इस विकेट कीपर ने एक और रिकॉर्ड बनाया। वे भारत के प्रीमियर वनडे कंपीटिशन में दोहरा शतक लगाने वाले 6ठे बल्लेबाज बन गए हैं।
जगदीसन ने की रिकॉर्ड साझेदारी
जगदीसन ने ओपनिंग विकेट के लिए बी साई सुदर्शन के साथ 416 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। सुदर्शन ने इस मैच में 102 गेंद पर 19 चौके और 2 छक्कों की बदौलत कुल 154 रन बनाए। ए श्रेणी क्रिकेट में यह सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी है। ऐसा करने वाले वे दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन चुके हैं। इससे पहले कुमार संगकारा, अलवीरो पीटरसन और देवदत्त पडिक्कल ने लगातार चार-चार शतक बनाने का कारनामा किया था। जगदीसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा, आंध्र प्रदेश, गोवा और अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ लगातार सेंचुरी जड़ी है।
यह फ्रेंचाइजी पछता रही होगी
हाल ही में आईपीएल की चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी ने नारायन जगदीसन को रिलीज कर दिया है। हालांकि जगदीसन की परफार्मेंस देखकर फ्रेंचाइजी को अपने काम पर अफसोस हो रहा होगा। हालांकि जगदीसन अगले महीने होने वाले मिनी ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे और माना जा रहा है कि कई फ्रेंचाइजी उन्हें टीम में शामिल करने के लिए बोली लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ें