India V/S New Zealand ODI: धवन की कप्तानी में नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या, जानें 3 वनडे मैचों का पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा अब दूसरे पड़ाव पर पहुंच चुका है और 25 दिसंबर को पहला वनडे मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाएगा। भारत की तरफ से वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे और टी20 के कप्तान हार्दिक पंड्या टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
 

India V/S New Zealand ODI Series. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो गई और अब 3 मैचों की वनडे सीरीज 25 नवंबर से खेली जाएगी। पहला मैच ऑकलैंड में शेड्यूल किया गया है। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन के हाथों में होगी और टी20 के कैप्टन हार्दिक पंड्या टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि बाकी की टीम लगभग वैसी ही रहेगी। लेकिन गेंदबाजी में कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है। 

शिखर धवन होंगे कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तान शिखर धवन करेंगे जबकि रिषभ पंत को वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई है। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 25 नवंबर को खेला जाएगा।  जबकि दूसरा वनडे मुकाबला 27 नवंबर और तीसरा वनडे मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा समाप्त हो जाएगा। इस सीरीज में युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को शामिल किया गया है, वहीं शार्दूल ठाकुर भी टीम का हिस्सा हैं। अंतिम प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, यह पहले मैच से कुछ समय पहले ही कंफर्म हो पाएगा। 

Latest Videos

कब और कहां होंगे मुकाबले

कब और कहां देख सकते हैं मुकाबले
भारत बनाम न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज भी अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा। टी20 सीरीज का प्रसारण भी अमेजन पर ही किया गया था। लेकिन आप फ्री में सारे मैचों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो डीडी के फ्री डिश चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर इसका लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है। सभी वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से ही शुरू होंगे। 

यह है भारत की वनडे टीम- शिखर धवन (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

यह है न्यूजीलैंड की वनडे टीम- केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मैट हेनरी। 

यह भी पढ़ें

ICC T20 Ranking: ताजा रैंकिंग में करियर बेस्ट प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर सूर्या, दो स्थान फिसले विराट कोहली
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'