एशिया कप में रविवार की शाम भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 का महामुकाबला होने जा रहा है। रणनीति बन चुकी है और टीम के 11-11 सूरमाओं का भी चयन कर लिया गया है। अब देखना यह है कि मैदान पर टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं। ऐसे में आपके लिए भी जरूरी है कि इसकी टाइमिंग जान लें। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्या करना होगा?
India vs Pakistan Updates. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दोनों टीमें अपनी-अपनी स्ट्रैटजी बना चुकी हैं। वहीं क्रिकेट फैंस भी सुपर संडे को एंज्वाय करने की सारी तैयारी कर चुके हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि दुबई की पिच किस तरह का बर्ताव करेगी। यह भारतीय बल्लेबाजों को रास आएगी या फिर पाकिस्तान की पेस बैटरी तहलका मचाएगी। मैच की टाइमिंग को लेकर भी कोई सस्पेंस नहीं होना चाहिए। लाइव टेलीकास्ट टीवी और मोबाइल दोनों पर होगा। ऐसे में फैंस के पास मैच देखने के कई ऑप्शन हैं। बस दिल थाम कर बैठिए क्योंकि यह मुकाबला चंद घंटे में ही शुरू होने जा रहा है।
दबाव में कौन सी टीम निखरेगी
भले ही दोनों देश के खिलाड़ी यह कहते हों कि भारत-पाकिस्तान के मैच का कोई तनाव नहीं होता लेकिन यह पूरा सच नहीं है। भारत-पाक का मुकाबला दुनिया के सबसे रोमांचक मुकाबलों में गिना जाता है। इसका दबाव खिलाड़ियों पर ही नहीं टीम के कोच, स्टॉफ और दर्शकों पर भी रहता है। लेकिन जीत उसी टीम की होती है जो टेंश सिचुएशन को तरीके हैंडल कर लेगी। पाकिस्तान के खिलाफ रविंद्र जडेजा नहीं होंगे तो पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहनवाज दहानी भी चोट के चलते टीम से बाहर हैं। ऐसे में दोनों टीमों में कम से कम एक-एक बदलाव को जरूर दिखाई देगा।
मौसम का मिजाज, कैसी होगी पिच
मौसम विभाग की मानें तो दुबई में गर्मी और उमस दोनों ज्यादा रहेगी। तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। रात में इसमें 10 डिग्री की कमी हो सकती है। हवा की गति भी लगभग 17 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही लेकिन रात की ओस गेंदबाजों को परेशान कर सकती है। पिच की बात करें दो दुबई की यह पिच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की मददगार है। पिच पर असमान उछाल देखने को मिल सकता है। इससे शुरूआत में बल्लेबाजों को सावधानी बरतनी होगी। इसी उछाल का शिकार पहले मुकाबले में बाबर आजम हो गए थे। टॉस की भूमिका भी महत्वपूर्ण होने वाली है। जो टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी चुन सकती है।
कैसे देख पाएंगे यह मुकाबला
भारत-पाकिस्तान के मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग के लिए हॉटस्टार पर लॉग इन करना होगा। मोबाइल पर बेहतर स्ट्रीमिंग के लिए अपना डाटा पैकेज भी चेक कर लें और कम से कम 3 घंटे का डाटा जरूर बचाकर रखें। फ्री में मैच का लुत्फ लेना है तो डीडी स्पोर्ट्स पर इस मैच लाइव प्रसारण किया जाएगा। कुल मिलाकर क्रिकेट फैंस के लिए मैच देखने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। बस शाम को 7 बजे तक सारे काम निबटा लीजिए क्योंकि उसके बाद करीब 7.30 बजे से लाइव एक्शन और धूम-धड़ाका शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें