
नई दिल्ली. द.अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए गुरुवार को टीम का ऐलान हो गया। महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। पहले ही इस तरह की खबरें आ रही थीं, कि धोनी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा, क्योंकि चयनकर्ता आगामी टी-20 वर्ल्डकप के मद्देनजर टीम का चयन करने के पक्ष में थे। माना जा रहा है कि धोनी अगले टी-20 वर्ल्डकप में नजर नहीं आएंगे।
सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला, दूसरा 18 सितंबर को मोहाली और तीसरा 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
टीम चयन के एक दिन पहले ही मिले थे संकेत
टीम चयन से एक दिन पहले ही बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को इस फॉर्मेट के सिर्फ 22 मैच खेलने हैं। इसलिए चयनकर्ता यह मन बना चुके हैं कि उन्हें आगे बढ़ना है।