क्या टी-20 वर्ल्डकप में नजर नहीं आएंगे धोनी, इसके संकेत मिलने शुरू हो गए हैं

Published : Aug 30, 2019, 07:58 AM ISTUpdated : Aug 30, 2019, 08:28 AM IST
क्या टी-20 वर्ल्डकप में नजर नहीं आएंगे धोनी, इसके संकेत मिलने शुरू हो गए हैं

सार

द.अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए गुरुवार को टीम का ऐलान हो गया। महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है।

नई दिल्ली. द.अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए गुरुवार को टीम का ऐलान हो गया। महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। पहले ही इस तरह की खबरें आ रही थीं, कि धोनी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा, क्योंकि चयनकर्ता आगामी टी-20 वर्ल्डकप के मद्देनजर टीम का चयन करने के पक्ष में थे। माना जा रहा है कि धोनी अगले टी-20 वर्ल्डकप में नजर नहीं आएंगे। 

सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला, दूसरा 18 सितंबर को मोहाली और तीसरा 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। 

टीम
 विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

टीम चयन के एक दिन पहले ही मिले थे संकेत
टीम चयन से एक दिन पहले ही बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को इस फॉर्मेट के सिर्फ 22 मैच खेलने हैं। इसलिए चयनकर्ता यह मन बना चुके हैं कि उन्हें आगे बढ़ना है। 

PREV

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?