'केएल राहुल ने डुबोई टीम की लुटिया', सोशल मीडिया पर इस तरह बनाए जा रहे मीम्स

Published : Sep 07, 2022, 08:35 AM IST
'केएल राहुल ने डुबोई टीम की लुटिया', सोशल मीडिया पर इस तरह बनाए जा रहे मीम्स

सार

एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में मंगलवार को भारतीय टीम को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क : एशिया कप (Asia Cup) की 7 बार की विजेता भारतीय टीम (Indian cricket team) आठवीं बार जीत का दावा तो कर रही थी, लेकिन लगातार दो हार के बाद वह लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। हालांकि, अगर आज अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान मैच हारता है तो भारत को मौका जरूर मिल सकता है। लेकिन जिस तरह से मंगलवार को श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा इससे सोशल मीडिया यूजर्स खासे नाराज हैं, क्योंकि टॉप बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी 50 का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। ऐसे में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को जल्दी आउट होने के कारण और विराट कोहली को गोल्डन डग पर आउट पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली मैच के पहले 3 ओवर के अंदर ही आउट हो गए। इसके बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया पर दोनों को खूब ट्रोल किया।

ट्विटर पर एक यूजर ने टीम इंडिया की हार पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ठीक है भाई, अब मैं चलता हूं। भारतीय टीम का लगभग एशिया कप से बाहर होना तय है। लेकिन अगर बुधवार को होने वाले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच में पाक टीम हारती है तो भारत को फाइनल का टिकट मिल सकता है।

बता दें कि इस मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 7 बॉलों में केवल 6 रन बनाए और दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर खूब मीम्स बनाए जा रहे है। एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जब केएल राहुल के साथ आप कोई बड़ा मैच खेलते हैं तो आपकी टीम का स्कोर 0-1 होता है।

एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए पोस्ट किया और लिखा- पिताजी मैं फिर से फेल हो गया....

इस मैच में सिर्फ केएल राहुल ही नहीं बल्कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी गोल्डन डक का शिकार हो गए 4 बॉल खेलने के बाद भी उन्होंने एक भी रन नहीं बनाया और सीधे पवेलियन चले गए। उसके बाद उन्हें भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग इस तरह की फोटो उनके लिए शेयर कर रहे हैं।

लगातार भारतीय टीम के विकेट गिरने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा सब लोग विराट कोहली और केएल राहुल से कह रहे हैं अरे क्या कर रहे हो, मत करो।

केएल राहुल के पवेलियन जाते हुए एक यूजर ने फोटो शेयर किया और उसके साथ एक और फोटो शेयर कर लिखा कि आज तो लगता है गाली पड़ने वाली है।

इस मैच की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 174 रनों का लक्ष्य श्रीलंका को दिया। इसमें सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। उन्होंने 41 बॉल में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.5 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि इससे पहले रविवार को रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान से भी 5 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। 

यह भी पढ़ें: क्या टीम इंडिया के लिए उम्मीद की किरण टिमटिमा रही है, 5 प्वाइंट में जानें एशिया कप फाइनल में पहुंचने का गणित

फ्लॉप शो के 5 कारण: टीम का टॉप ऑर्डर फेल, खिलाड़ी कम कप्तान ज्यादा, 11 महीने में ही बदल डाले टीम के 28 प्लेयर

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11