IND vs SL: इस क्रिकेटर को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

सुनील गावस्कर ने शनाका को लेकर कहा, "मैं वास्तव में हैरान हूं कि उन्हें किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं लिया गया है। शायद इससे पहले का उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था। लेकिन भारत के खिलाफ उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखते हुए काफी सुखद एहसास हुआ। हालांकि अब वह लगभग हर फ्रेंचाइजी के रडार पर होंगे। किसी विदेशी खिलाड़ी को चोटिल होने की स्थिति में फ्रेंचाइजी उन पर दाव लगा सकती है।" 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 8:48 AM IST / Updated: Feb 28 2022, 02:20 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बावजूद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) एक श्रीलंकन क्रिकेटर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। गावस्कर ने धर्मशाला में लगातार दो दिनों में खेले गए दो टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के प्रयासों की प्रशंसा की है। गावस्कर शनाका की पावर हिटिंग से काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने उनके भविष्य को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। 

सुनील गावस्कर ने शनाका को लेकर कहा, "मैं वास्तव में हैरान हूं कि उन्हें किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं लिया गया है। शायद इससे पहले का उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था। लेकिन भारत के खिलाफ उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखते हुए काफी सुखद एहसास हुआ। हालांकि अब वह लगभग हर फ्रेंचाइजी के रडार पर होंगे। किसी विदेशी खिलाड़ी को चोटिल होने की स्थिति में फ्रेंचाइजी उन पर दाव लगा सकती है।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान, 4 साल से है टीम के साथ

सुनील गावस्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "शनाका ने न केवल युवा भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉट खेले, बल्कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर के खिलाफ भी बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की। इसे देखकर मैं उनसे काफी प्रभावित हुआ हूं।"  

विशेष खिलाड़ी है शनाका 

गावस्कर ने आगे कहा, "क्योंकि उसने जिस तरह से रन बनाए हैं वह एक शीर्ष भारतीय आक्रमण के खिलाफ था। उन्होंने बुमराह और भुवनेश्वर के खिलाफ रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और अवेश खान जैसे युवाओं के खिलाफ उनकी तेज रफ्तार गेंदों का भी उन्होंने बखूबी सामना किया। इसका मतलब है कि वह एक विशेष खिलाड़ी हैं।" 

टी 20 सीरीज में जमकर चला शनाका का बल्ला 

श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टी 20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। उन्होंने दूसरे मैच में 47 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद तीसरे मैच में जब पूरी टीम बिखर गई थी तब भी वे अकेले मैदान में डटकर खड़े रहे थे और 74 रनों की तूफानी पारी खेलकर अंत तक नाबाद रहे थे। टी 20 सीरीज के बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SL: T20 में भारत की लगातार 12वीं जीत, श्रेयस ने हर पारी में जमाई फिफ्टी, सीरीज में बने ये रिकॉर्ड्स

IND vs SL T20: भारत ने श्रीलंका को तीसरे मैच में 6 विकेट से हराया, सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर जमाया कब्जा

Record: रोहित बने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी, जानें टॉप-5 में कौन-कौन, विराट रेस में काफी पीछे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल को 6 महीने बाद जमानत मिलने पर AAP समर्थकों ने जश्न मनाया
इस्तीफे के लिए तैयार ममता बनर्जी, डॉक्टरों से बातचीत में क्या पेंच फंसा? । Kolkata Doctor Case
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
कोलकाता केस: अब तक जो ना हुआ अब वो करने जा रही CBI