PSL 7: टी 20 लीग जीतने वाला सबसे युवा कप्तान बना यह खिलाड़ी, स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) टी 20 लीग जीतने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं। 21 साल के शाहीन ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। स्मिथ ने साल 2012 में सिडनी सिक्सर्स की कप्तानी करते हुए महज 22 साल की उम्र में बिग बैश लीग का खिताब जीता था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 7:22 AM IST / Updated: Feb 28 2022, 12:53 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team)  के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने इतिहास रच दिया है। अफरीदी ने अपनी कप्तानी में लाहौर कलंदर्स को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का खिताब जीताकर बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। रविवार रात खेले गए पीएसएल 7 के खिताबी मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 42 रनों से हराया था। 

अफरीदी ने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा 

अफरीदी टी 20 लीग जीतने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं। 21 साल के शाहीन ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। स्मिथ ने साल 2012 में सिडनी सिक्सर्स की कप्तानी करते हुए महज 22 साल की उम्र में बिग बैश लीग का खिताब जीता था। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान, 4 साल से है टीम के साथ

पीएसएल का खिताब जीतने के बाद शाहीन अफरीदी ने कहा, "यह एक बड़ी उपलब्धि है। हम 6 साल से इंतजार कर रहे हैं और मैं लाहौर के दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं। वे बड़ी संख्या में सामने आए हैं और पूरे समय हमारा समर्थन किया है।" 

अफीरीदी ने आगे कहा, "बहुत सारे लोगों ने मेरा समर्थन किया। हफीज ने बहुत दबाव के क्षणों में मेरा मार्गदर्शन किया, इसलिए उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरा समर्थन किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमने एक टीम के रूप में जो संघर्ष किया, वह वास्तव में शानदार रहा।" 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: T20 में भारत की लगातार 12वीं जीत, श्रेयस ने हर पारी में जमाई फिफ्टी, सीरीज में बने ये रिकॉर्ड्स

वर्ल्ड कप में भारत की हार के कारण रहे थे अफरीदी 

इस साल की शुरुआत में शाहीन शाह अफरीदी को आईसीसी ने मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 के पुरस्कार से नवाजा था। पिछले साल टी 20 विश्व कप में भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था। उन्होंने भारतीय बल्लेबीजी के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। अफरीदी के प्रदर्शन के कारण ही भारत को वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। 

लाहौर कलंदर्स को पीएसएल 5 के फाइनल हार का सामना करना पड़ा था। पहले चार सीजन में टीम अंतिम पायदान पर रही थी और पीएसएल 6 में पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें: 

Record: रोहित बने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी, जानें टॉप-5 में कौन-कौन, विराट रेस में काफी पीछे

24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची इस देश की क्रिकेट टीम, दहशत ऐसी की सुरक्षा में लगा दिए 4,000 सुरक्षाकर्मी

​​​​​​​IPL 2022: चेन्नई के युवा खिलाड़ियों को यह बड़ी सौगात देने जा रही है चेन्नई सुपर किंग्स

Read more Articles on
Share this article
click me!