Ind vs SL U19 Asia Cup Final: श्रीलंका को हराकर भारत बना एश‍िया चैंपियन, वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया तैयार

डकवर्थ लूईस का भारतीय टीम को फायदा मिला और 38 ओवर में 102 रन का टारगेट मिला। श्रीलंका की तरह भारत की शुरुआत भी काफी खराब रही। पहला विकेट 8 रन के स्कोर पर ही गिरा।

स्पोर्ट्स डेस्क : शुक्रवार को अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एशिया कप में आठवीं और लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को डीएलएस मेथड के तहत 9 विकेट से मात दी है। एश‍िया कप अंडर 19 वर्ल्‍ड कप की तैयारियों के तहत देखा जा रहा था। पाकिस्‍तान के साथ हुए मैच के बाद भारतीय टीम ने टूर्नामेंट वापसी ही नहीं की बल्‍कि फाइनल में जगह बनाने के बाद खुद को एश‍िया का चैंपियन भी बनाया।

बारिश की वजह से मैच 38 ओवर का हुआ
फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया, लेकिन इतने अहम मुकसबले में बारिश ने खलल डाला। जिसकी वजह से 50 ओवर की इनिंग को 38 ओवर तक सीमित करना पड़ा। बारिश आने तक श्रीलंकाई पारी 32 ओवर खेल चुकी थी और आधे से ज्‍यादा बैट्समैन पैवेलियन लौट चुके थे। जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो श्रीलंका को 6 ओवर ही खेलने को मिले। श्रीलंका ने अपनी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन का स्‍कोर खड़ा किया। भारतीय बॉलर्स शानदार प्रदर्शन किया। स्‍प‍िनर्स विकी ओस्टवाल और कौशल तांबे दोनों ने मिलकर कुल 5 पांच श‍िकार किए।

Latest Videos

भारत को मिला 102 रन का टारगेट
डकवर्थ लूईस का भारतीय टीम को फायदा मिला और 38 ओवर में 102 रन का टारगेट मिला। श्रीलंका की तरह भारत की शुरुआत भी काफी खराब रही। पहला विकेट 8 रन के स्कोर पर ही गिरा। हरनूर सिंह 5 रन बनाए और लेफ्ट आर्म फास्‍ट बॉलर यसिरु रोड्रिगो का शिकार बन गए। उसके बाद ओपनर अंगकृष रघुवंशी की नाबाद 56 और शेक रशीद की 31 रन की नाबाद पारी ने भारत को खिताब जिता दिया। दोनों ने मिलकर 96 रन जोड़े और भारत को 8वीं बार एशिया कप का ख‍िताब दिलाया। भारत ने 21.3 102 रन का टारगेट हास‍िल कर लिया।

32 साल में 8वीं बार जीता भारत
एश‍िया का खिताब 1989 से 2021 तक यानी 32 साल में 8वीं बार अपने नाम यह ख‍िताब किया है। ताज्‍जुब की बात तो ये है कि अभी एशि‍या कप के 9 बार ही टूर्नामेंट खेले गए हैं। 2012 में भारत फाइनल मुकाबला टाई होने की वजह से पा‍किस्‍तान के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी। जबकि 2017 में अफगानिस्‍तान ने ट्रॉफी को अपने नाम किया। भारत ने 1989, 2003, 2012, 2013, 2016, 2018, 2019 और अब 2021 में चैंपियनशिप जीती है।

वर्ल्‍ड कप के लिए बढ़ा हौसला
14 जनवरी से वेस्टइंडीज में अंडर-19 विश्व कप शुरू होने वाला है। ऐसे में एशि‍या कप में मिली ख‍िताबी जीत भारतीय टीम को बड़ा हौसला देगी। भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप में ग्रुप बी रखा गया है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा को रखा गया है। भारत का पहला मैच 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका से होगा। दूसरा मैच 19 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ और तीसरा ग्रुप मुकाबला  22 जनवरी को युगांडा के खिलाफ त्रिनिडाड एंड टोबैगो में होगा।

ये भी पढ़ें- Nora Fatehi के गानें 'डांस मेरी रानी' पर चहल की वाइफ ने किया ऐसा डांस, देखें Dhanashree Verma का धांसू वीडियो

IND vs SA: नहीं देखा होगा भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा अंदाज, जीत के बाद जमकर थिरके अश्विन, पुजारा और सिराज

भारत के खिलाफ हार के बाद साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर Quinton de Kock ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल