IND vs WI, 1st ODI: धवन सेंचुरी से चूके, मेयर्स और ब्रूक्स ने संभाली वेस्ट इंडीज की पारी 94/1

IND vs WI: भारत शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में पहला वनडे खेला गया। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) इस समय वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर है। जहां उन्हें कैरेबियन टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की t20 सीरीज से खेलना है। इसकी शुरुआत शुक्रवार, 22 जुलाई से हुई है। भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले मैच में 309 रन का टारगेट रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए। कप्तानी कर रहे शिखर धवन (shikhar dhawan) अपने शतक से चूक गए और 97 रन ही बना सकें। धवन अगर शतक लगाते तो यह उनकी 18वीं सेंचुरी रहती। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम 16 ओवर्स में एक विकेट खोकर 94 रन बना चुकी थी। काइल मेयर्स और शामराह ब्रूक्स क्रीज पर मौजूद हैं। मोहम्मद सिराज ने शाई होप का विकेट लिया।

भारत ने बनाएं 308 रन

Latest Videos

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 105 गेंद में 119 रन की साझेदारी हुई। कप्तान धवन ने 53 गेंद में 50 और शुभमन गिल ने 52 गेंद में 64 रन का योगदान दिया।श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 54 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के बीच 97 गेंद में 94 रन की साझेदारी हुई।

क्या कहते हैं आंकड़े 
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 11 वनडे सीरीज खेली गई है। जिसमें वेस्टइंडीज ने 4 सीरीज में जीत दर्ज की है। तो भारत ने 7 सीरीज अपने नाम की है। 2007 के बाद से भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं हारा है। दोनों टीमों के बीच कुल मैचों की बात की जाए तो अब तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच 136 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 67 मैचों में जीत दर्ज की, तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम 63 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है। दोनों टीमों के बीच चार मैच बेनतीजा रहे और 2 मैच ड्रॉ हुए है।

कब और कहां देखें भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच 
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल त्रिनिदाद में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। जिसका लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर होगी।

पहले वनडे मैच के लिए संभावित टीमें
भारत-
शिखर धवन (कप्‍तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और मोहम्‍मद सिराज।

वेस्टइंडीज- शाई होप, ब्रेंडन किंग, शामराह ब्रूक्‍स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्‍तान), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्‍डर, अकील हुसैन, अल्‍जारी जोसेफ, गुदाकेश मोती और जायडेन सील्‍स।

यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर है ये धाकड़ प्लेयर

कम उम्र में शादी, पति के अत्याचार सहकर भी इस मां ने पेश की शानदार मिसाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में लेंगी हिस्सा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'