IND vs WI: भारत के पास अपनी ताकत पखरने और कमजोरियों को दूर करने का सही समय, टी 20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 8 माह

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। हाल ही में भारत ने अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था। भारत ने लगातार 11वीं बार द्वीपक्षीय सीरीज में विंडीज को हराया था, जो एक रिकॉर्ड है। अब भारत के पास विंडीज के खिलाफ लगातार चौथी टी 20 सीरीज जीतने का मौका है।  

वर्ल्ड कप से पहले 14 टी 20 मैच खेलेगा भारत 

Latest Videos

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पास टी 20 वर्ल्ड कप 2022 (T 20 World Cup 2022) के लिए अपनी तैयारियों को परखने का सही मौका है। वर्ल्ड कप शुरू होने में लगभग आठ महीने का वक्त शेष है। ऐसे में टीम के पास अपनी ताकत में इजाफा करने और कमजोरियों को दूर करने का मौका है। वर्ल्ड कप से पहले भारत को 14 इंटरनेशनल टी 20 मैच खेलने का मौका मिलेगा, ऐसे में टीम के लिए हर मैच महत्वपूर्ण है। 

यह भी पढ़ें: India vs West Indies: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर किए सवाल पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा

इन 14 मुकाबलों के बाद टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी। टीम का पहला ही मुकाबला टी 20 की बेहद मजबूत टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। दुबई में आयोजित हुए पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। इस बार टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा। भारत को पाकिस्तान से अपना हिसाब भी चुकता करना है और पिछले वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन की भरपाई भी करनी है। ऐसे में मैनेजमेंट को मजबूत टीम बनाने पर ध्यान देना होगा। 

विराट की फॉर्म बढ़ा रही है चिंता 

विराट कोहली ने दो साल में शतक नहीं बनाया है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ वापस आया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने तीन पारियों में मात्र 26 रन बनाए। उन्होंने तीनों पारियों में क्रमशः 8, 18 और 0 का स्कोर किया। हालांकि उन्हें कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन प्राप्त है और टीम मैनेजमेंट भी उनके पीछे खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। 

टीम इंडिया का लक्ष्य कोलकाता में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने संयोजन को सही करना होगा। सबसे पहले शुरुआती संयोजन होगा, नियमित ओपनर केएल राहुल हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं। अब उनके स्थान पर ईशान किशन को आजमाया जा सकता है। ईशान पसंदीदा विकल्प हो सकते हैं, वहीं रोहित के पास ऋतुराज गायकवाड़ का भी विकल्प है। 

यह भी पढ़ें: आईसीसी ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 की पुरस्कार राशि में की भारी बढ़ोतरी

इसके अलावा रोहित के पास ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का भी विकल्प है। केकेआर के हरफनमौला वेंकटेश अय्यर ने पिछले आईपीएल में 40 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाकर एक बड़े सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रमुखता हासिल की थी। वह गायकवाड़ से ठीक पीछे थे, जिन्होंने इस अवधि में अधिक 407 रन बनाए थे। 

मध्य और निचले क्रम की पहेली

रोहित को श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव दोनों को एक ही एकादश में आजमाने में मदद मिलेगी। हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में दोनों शानदार फॉर्म में थे। सूर्यकुमार एकदिवसीय श्रृंखला में 52.00 की औसत से 104 रन के साथ शीर्ष स्कोरर थे, जबकि अय्यर ने तीसरे एकदिवसीय मैच में मैच जिताने वाले 80 रन बनाए थे। भारत के पास शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और हर्षल पटेल जैसे निचले क्रम में कुछ रोमांचक विकल्प भी हैं। पटेल ने विश्व कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में अपने एकमात्र मैच में 11 गेंदों में 18 रन की शानदार पारी खेल प्रभावित किया था। 

क्या रवि बिश्नोई को मिलेगा मौका 

वनडे में शानदार वापसी करने वाले युजवेंद्र चहल भारत के नियमित स्पिन विकल्प होंगे, लेकिन यह देखना होगा कि राजस्थान के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली कॉल मिलती है या नहीं। उन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय दल में शामिल किया गया है। वाशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, ऐसे में यह देखना होगा कि इस युवा खिलाड़ी को पहली अंतरराष्ट्रीय कैप मिलती है या नहीं।

टी 20 में बेहद मजबूत है वेस्टइंडीज 

एकदिवसीय श्रृंखला में अपने फ्लॉप शो के विपरीत, किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज अपने पसंदीदा टी 20 प्रारूप में मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी। हाल ही में विंडीज पांच मैचों की रोमांचक श्रृंखला में इंग्लैंड को घर में 3-2 से हराकर यहां आई है। इस फॉर्मेट के हिसाब से टीम काफी मजबूत भी है। विंडीज की बल्लेबाजी में गहराई है और कुछ आक्रामक हिटरों के साथ, वेस्टइंडीज भारत को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद करेगा।

जेसन होल्डर अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में चार गेंदों में चार विकेट लिए थे। उस मैच में उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 किया था। ओडियन स्मिथ और अकील होसेन भी शानदार फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज टी 20 की बेहद ताकतवर टीम है, इस बात अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम जहां टेस्ट और वनडे में फिसड्डी साबित होती है, वहीं टी 20 वर्ल्ड कप के दो खिताब जीत चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया को ये भ्रम नहीं रखना चाहिए कि जिस आसानी से उसने वनडे सीरीज जीती थी, टी 20 सीरीज जीतना उतना आसान नहीं होगा। 

भारत टी 20 टीम इस प्रकार है: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और हरप्रीत बरार।

वेस्टइंडीज टी 20 टीम इस प्रकार है:  

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स और हेडन वॉल्श जूनियर। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SL: बीसीसीआई ने श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम में किया बदलाव, डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर भी अपडेट

IND vs WI: पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा, भारत के लिए महत्वपूर्ण है इस खिलाड़ी की फॉर्म

IND vs WI: भारतीय कप्तान ने कहा, "IPL की नीलामी खत्म हो चुकी है अब देश के लिए खेलने पर ध्यान देना चाहिए"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts