IND vs WI: भारत की धमाकेदार जीत वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

India vs West Indies 2nd ODI: रविवार, 24 जुलाई को दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत ने वेस्टइंडीज 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने ये सीरीज भी अपने नाम कर ली। हालांकि, इसका आखिरी मुकाबला होना अभी बाकि है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2022 6:36 AM IST / Updated: Jul 25 2022, 07:29 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसका दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया। जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की और 2 विकेट से मैच को अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी जमा लिया है। इतना ही नहीं भारत ने वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इंडिया ने किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को 11 बार हराया था, जबकि भारत ने वेस्टइंडीज को 12 बार हराया है।

मैच का हाल
इस बात की बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा रन शाई होप ने बनाए और अपना शतक पूरा करते हुए 115 रन बनाए। वहीं कप्तान निकोलस पूरन 74 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसमें अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 64 रन भारत के लिए बनाया। वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी 63 रन निकले और संजू सैमसन ने अपने करियर की पहली 50 लगाई और 54 रन बनाए। वहीं कप्तान शिखर धवन की बात की जाए तो पहले मैच में 97 रनों की पारी खेलने वाले शिखर धवन दूसरे मैच में 13 रन बनाकर ही आउट हो गए।

Latest Videos

ऐसा रहा वनडे इतिहास 
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों की बात की जाए तो दोनों टीमों ने अब तक 137 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है। जिसमे भारत ने 68 मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं, वेस्टइंडीज की टीम 63 मैच ही जीत पाी है। दोनों के बीच 4 मैच बेनतीजा और 2 मैच ड्रॉ हुए है।

भारत के प्लेइंग 11- शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज के प्लेइंग 11- निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श, ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, , रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, जेडेन सिल्स।

यह भी पढ़ें World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बनें

WAC 2022: ऐसे अपनी फिटनेस का ध्यान रखते है नीरज चोपड़ा, प्रतियोगिता से महीनों पहले छोड़ दी थी अपनी फेवरेट चीज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts