IND vs WI: तीसरे टी 20 को लेकर बड़ा अपडेट, विराट नहीं खेलेंगे अगला मैच, ये बड़ी वजह आ रही सामने

भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। चूंकि अब जब टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है तो भारत के लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का मौका हो सकता है। शुक्रवार को मिली जीत ने भारत को पुरुषों के टी 20 इंटरनेशनल इतिहास में 100 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनने में मदद की।

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 6:05 AM IST / Updated: Feb 19 2022, 11:47 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। भारत के पूर्व कप्तान को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) द्वारा भारतीय टीम के बायो-बबल से ब्रेक दिया गया है और वह मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। सीरीज का तीसरा मैच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।  

हालांकि इस बारे में अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस बात की घोषणा की जा सकती है। विराट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी तीसरे मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। विराट कोहली ने शुक्रवार रात दूसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर भारत को वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। बीसीसीआई द्वारा शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ टी 20 टीम की घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: T20 में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा देश बना भारत, वर्ल्ड चैंपियन AUS समेत कई बड़ी टीमें हमसे पीछे

भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। चूंकि अब जब टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है तो भारत के लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का मौका हो सकता है। शुक्रवार को मिली जीत ने भारत को पुरुषों के टी 20 इंटरनेशनल इतिहास में 100 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनने में मदद की। पाकिस्तान यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम थी।

विराट ने जमाया शानदार अर्धशतक 

दूसरे मैच में विराट कोहली (41 गेंदों में 52 रन) और ऋषभ पंत (28 गेंदों पर नाबाद 52) के अर्धशतकों की मदद से भारतीय टीम पांच विकेट पर 186 रन बनाने में सफल रही। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर की तूफानी पारी में भी टीम को बड़ा स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। विराट ने 30वीं बार टी 20 में फिफ्टी प्लस स्कोर किया। टी 20 में वे रोहित शर्मा (30) के साथ सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: इन खिलाड़ियों की लापरवाही पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कह दी ये अहम बात

पूरन-पॉवेल ने किया संघर्ष 

निकोलस पूरन (62) और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 68) ने चेज में वेस्टइंडीज की अगुवाई की। ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम बिना परेशानी के लक्ष्य तक पहुंच जाएगी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल की डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी ने भारत को शानदार जीत दिला दी। भारत ने यह मुकाबला 8 रन से अपने नाम कर लिया। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI: विंडीज के खिलाफ 5 साल से अजेय है Team India,लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती,देखें मैच का पूरा लेखा-जोखा

IND vs WI 2nd T20: हाई वोल्टेज मुकाबले की वो आखिरी 6 गेंदें, प्लेयर्स से लेकर फैंस की रुक गई थी धड़कन

IND vs WI: वेंकटेश अय्यर ने एक ही गेंद पर दो बार मारा शॉट, तितर-बितर हो गया भारतीय खेमा, देखें रोचक वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts