टीम इंडिया 15 साल बाद करेगी पाकिस्तान दौरा, एशिया कप खेलने अगले साल पड़ोसी देश जा सकते भारतीय क्रिकेटर्स

भारत-पाकिस्तान ने द्विपक्षीय क्रिकेट आखिरी बार 2012 में खेला था। साल 2012 में सफेद गेंद से हुए टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत की यात्रा की थी। इस दौरान तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए थे और तीन वन डे मैच हुए थे।

Indian Cricket team tour to Pakistan: करीब डेढ़ दशक बाद भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान की धरती पर मैच खेल सकती है। टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा 15 साल बाद होने वाला है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पाकिस्तान टूर को लेकर संकेत दिए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 18 अक्टूबर को एजीएम होने वाली है। मुंबई में होने वाली इस मीटिंग में इसको लेकर फैसला लिया जा सकेगा।

टीम इंडिया का अगले साल काफी बिजी शेड्यूल

Latest Videos

बीसीसीआई ने एजीएम के पहले अपने सभी राज्य इकाई के प्रतिनिधियों से बीते साल का लेखा-जोखा सहित भविष्य की योजनाओं की पूरी रिपोर्ट्स वाली बुकलेट शेयर की है। इसमें टीम इंडिया के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्स व टूर्नामेंट्स का जिक्र है। अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (दक्षिण अफ्रीका), आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप (दक्षिण अफ्रीका), एशिया कप (पाकिस्तान) और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भाग लेगी।

केंद्र सरकार की अनुमति लेनी होगी पाकिस्तान टूर के लिए

पाकिस्तान में भारतीय टीम डेढ़ दशक से नहीं गई है। हालांकि, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज और श्रीलंका पाकिस्तान का कई सालों से दौरा कर चुके हैं। अगले साल एशिया कप खेलने के लिए टीम इंडिया, पाकिस्तान का दौरा कर सकती है लेकिन इसके लिए बीसीसीआई को केंद्र सरकार से अनुमति लेनी होगी। हालांकि, एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष, बीसीसीआई सचिव जय शाह हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्र की अनुमति में कोई अड़ंगा नहीं आएगा। 

दोनों देशों के बीच तनाव के बाद ठप है द्विपक्षीय क्रिकेट

भारत-पाकिस्तान ने द्विपक्षीय क्रिकेट आखिरी बार 2012 में खेला था। साल 2012 में सफेद गेंद से हुए टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत की यात्रा की थी। इस दौरान तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए थे और तीन वन डे मैच हुए थे। भारत ने आखिरी बार 2008 में 50 ओवर के एशिया कप के लिए पाकिस्तान की धरती पर कोई मैच खेला था। राजनीतिक तनाव की वजह से दोनों के बीच क्रिकेट का संबंध भी स्थगित कर दिया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली