T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह की जगह शमी हुए टीम में शामिल, डेथ ओवर्स में संभालनी होगी आक्रमण की जिम्मेदारी

Published : Oct 14, 2022, 05:45 PM ISTUpdated : Oct 14, 2022, 05:55 PM IST
T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह की जगह शमी हुए टीम में शामिल, डेथ ओवर्स में संभालनी होगी आक्रमण की जिम्मेदारी

सार

वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी20 विश्व कप 2022 में जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए हैं। बुमराह पीठ की चोट के कारण आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।  

नई दिल्ली।  BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने शुक्रवार को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी। बुमराह की जगह टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल किया गया है। उनपर विशेष रूप से गेंदबाजी के दौरान डेथ ओवर्स में आक्रमण संभालने की जिम्मेदारी होगी। 

बीसीसीआई ने शुक्रवार को घोषणा किया कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी 20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए भारत की टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे। शमी को पहले तीन रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया था। अब उन्हें टूर्नामेंट से पहले मुख्य टीम में शामिल किया गया है।

चोट के चलते दीपक चाहर हुए बाहर
दीपक चाहर के चोटिल होने के कारण बाहर होने के बाद, भारत ने श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई के साथ दो खिलाड़ियों मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को रिजर्व में रखा है। तीनों खिलाड़ी पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं और टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी को भारत की आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर शामिल किया है। शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में रखा गया है। वे जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। 

एशिया कप नहीं खेले थे बुमराह
गौरतलब है कि विश्व कप से पहले के महीने में भारतीय टीम प्रबंधन को कई झटके लगे। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। इसके बाद बुमराह के पीठ में चोट की खबर आई। बुमराह एशिया कप नहीं खेले थे। पीठ की चोट के कारण बीसीसीआई ने एहतियाती कदम उठाते हुए बुमराह को आराम दिया था।

टी20 विश्व कप टीम के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

रिजर्व प्लेयर: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: विश्व कप में इन खिलाड़ियों को मिस करेंगे आप, जानें टी20 वर्ल्ड कप की 'मिसिंग इलेवन' में कौन-कौन

यह भी पढ़ें- कौन हैं विश्व विजेता टीम के तेज गेंदबाज जिनके हाथ में होगी बीसीसीआई की कमान? गांगुली के हटने से रास्ता साफ

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड