बैक टू बैक सीरीज जीतने के बाद ग्रीस में छुट्टियां मनाने पहुंचे हार्दिक पांड्या, वायरल हुई शर्टलेस तस्वीर

Published : Jul 21, 2022, 06:14 PM IST
बैक टू बैक सीरीज जीतने के बाद ग्रीस में छुट्टियां मनाने पहुंचे हार्दिक पांड्या, वायरल हुई शर्टलेस तस्वीर

सार

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों ग्रीस ने अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं। जहां से उन्होंने अपनी शानदार तस्वीर शेयर की है।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से वनडे सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है। तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं। दरअसल साउथ अफ्रीका, आयरलैंड फिर इंग्लैंड के खिलाफ t20 सीरीज खेलने के बाद इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। इस बीच हार्दिक पांड्या चिल मोड में नजर आ रहे हैं और ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं हार्दिक की यह तस्वीर...

हार्दिक का शॉर्टलिस्ट लुक हुआ वायरल
हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की है। इसे पोस्ट कर उन्होंने लिखा भव्य ग्रीस से ग्रीटिंग्स... इस तस्वीर में हार्दिक बेहद ही स्टाइलिश लग रहे हैं। उनके लुक की बात की जाए तो उन्होंने केवल ब्लैक कलर के शॉर्ट्स पहने हुए हैं और वह अपने सिक्स पैक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने हैट और सनग्लासेस लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस समेत कई लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। महज 1 घंटे के अंदर ही लगभग डेढ़ लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने इंस्टा स्टोरी पर भी अपनी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह ग्रीस की ब्यूटीफुल लोकेशन से सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है। इससे पहले उनकी कप्तानी में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से टी-20 सीरीज अपने नाम की थी। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज को भी 2-2 की बराबरी पर खत्म किया था। हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज को भी 2-1 से जीता था। इसमें हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी की थी।

यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर है ये धाकड़ प्लेयर

कम उम्र में शादी, पति के अत्याचार सहकर भी इस मां ने पेश की शानदार मिसाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में लेंगी हिस्सा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?
BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस