अब स्लो ओवर रेट पर मैच के दौरान ही टीमों को उठाना होगा खामियाजा, ICC ने T 20 के लिए जारी किए नए नियम

Published : Jan 08, 2022, 02:06 PM ISTUpdated : Jan 08, 2022, 02:09 PM IST
अब स्लो ओवर रेट पर मैच के दौरान ही टीमों को उठाना होगा खामियाजा, ICC ने T 20 के लिए जारी किए नए नियम

सार

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने टी 20 इंटरनेशनल मैचों के लिए नए नियम जारी किए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने टी 20 इंटरनेशनल मैचों के लिए नए नियम जारी किए हैं। आईसीसी (ICC) के नए नियमों के मुताबिक पुरुषों और महिलाओं के टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब स्लो ओवर रेट के लिए मैच पेनल्टी की शुरुआत की गई है। स्लो ओवर रेट के लिए मैच के दौरान पेनल्टी का मतलब है कि फील्डिंग टीम को इसके लिए दंडित किया जाएगा। पारी के बीच में वैकल्पिक ड्रिंक्स ब्रेक खेल परिस्थितियों का एक हिस्सा होगा। 

एक फील्डर के बिना खेलना होगा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक बयान जारी कर कहा, "ओवर रेट नियमों को खेल की परिस्थितियों के खंड 13.8 में दर्ज किया गया है, जो यह निर्धारित करता है कि एक फील्डिंग टीम के अंत के लिए निर्धारित या पुनर्निर्धारित समय तक पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद फेंकने की स्थिति में होना चाहिए।" साधारण भाषा में कहें तो अगर कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं फेंकती है तो उसे तय समय बाद के ओवरों में एक फील्डर के बिना खेलना होगा। पहले इस गलती पर मैच फीस काटी जाती थी। 

तय समय में कम ओवर फेंके तो ये होगा

आईसीसी ने अपने बयान में यह भी कहा, "यदि वे ऐसी स्थिति में नहीं हैं, तो पारी के शेष ओवरों के लिए 30 यार्ड सर्कल के बाहर कम से कम एक फील्डर को अनुमति दी जाएगी। मैच के दौरान दंड अनुच्छेद 2.22 में धीमी ओवर दर के लिए प्रतिबंधों के अतिरिक्त शामिल किया है।" 

वेस्टइंडीज और आयरलैंड खेलेंगे नए नियमों के तहत पहला मैच 

नए नियमों के मुताबिक खेले जाने वाला पहला पुरुष मैच 16 जनवरी को जमैका के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच एकमात्र मुकाबला होगा। जबकि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज में भी नए नियम लागू होंगे। दोनों देशों के बीच पहला टी20 मैच 18 जनवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: Covid ने बढ़ाई BCCI की चिंता, भारत के इस एक ही शहर में खेले जा सकते हैं IPL के सभी मैच

AUS vs ENG: इंग्लिश क्रिकेट फैंस की 'गंदी बात' पर जॉनी बेयरस्टो को आया गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

नंबर 1 टेनिस प्लेयर ने पूरे देश की व्यवस्था को दी चुनौती, जोकोविच-ऑस्ट्रेलिया की लड़ाई में अब फ्रांस कूदा

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: विशाखापट्टनम में विराट-कुलदीप के कपल डांस ने लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वीडियो Viral
IND vs SA 3rd ODI: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शतक, तोड़ डाला सनथ जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड