IPL 2021, KKR vs DC: आईपीएल के 41वें मैच में मंगलवार, 28 सितंबर 2021 को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मंगलवार को डबल हैडर का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया। इमस मैच में कोलकता ने दिल्ली को 3 विकेट से हरा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम तेज शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। दिल्ली की टीम ने 9 विकेट पर 127 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता ने रोचक मुकाबले को तीन विकेट से जीत लिया।
लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
कोलकता का पहला विकेट वेंकटेश अय्यर के रूप में गिरा। उन्होंने 14 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने 30 रन बनाए जबकि कप्तान इयॉन मार्गन जीरो में आउट हुए। नीतीश राणा और सुनील नरेन ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। नरेन ने 10 गेंदों में 21 रन बनाए वहीं, नीतीश राणा ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
इससे पहले दिल्ली ने तेज शुरुआत की। शिखर धवन और स्टीव स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। धवन 24 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 1 र में आउट हो गए। स्टीव स्मिथ ने 39 रनों की पारी खेली। शिमरोन हेटमायर ने 4 और ललित यादव शून्य पर आउट हुई। ऋषभ पंत ने 36 गेंदों मे 39 रनों की पारी खेली। कोलकता की तरफ से वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और लॉकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट लिए।
KKR के प्लेइंग 11
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w), सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर।
DC के प्लेइंग 11
शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान।
ये भी पढ़ें- इस वजह से अपने पति को दुबई में छोड़कर मुंबई लौटी हैं अनुष्का शर्मा, बेटी को घर में छोड़, कर रही ये काम
दिल जीत लेगा शिखर धवन का ये अंदाज, सोशल मीडिया पर छाया क्रिकेटर का ये Video
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से दिया मात