IPL2021, PBKS vs MI: हार्दिक ने छक्का लगाकर मुंबई को दिलायी जीत, पंजाब की छह विकेट से हार

IPL2021, PBKS vs MI: आईपीएल 2021 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। ये मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम खेला गया।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL2021) के दूसरे चरण में मंगलवार को डबल हैडर मुकाबले में दूसरा मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। मुंबई इंडियन्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को छह विकेट से हराया। 40 रनों पर नाबाद रहे हार्दिक पांड्या ने जीत का छक्का लगाया।

गेंदबाजों के आगे पंजाब के बल्लेबाज रूक न सके

Latest Videos

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शुरूआत अच्छी की लेकिन मंदीप सिंह को कुणाल पांड्या ने एलबीडब्ल्यू कर सलामी जोड़ी को तोड़ दी। मंदीप 15 रनों पर आउट हुए। इसके बाद किरोन पोलार्ड ने अपने पहले ही ओवर में क्रिस गेल (1) और केएल राहुल (21) को पैवेलियन भेजकर पंजाब टीम को प्रेशर में ला दिया।

पंजाब के बल्लेबाज अभी जमते कि जसप्रीत बुमराह ने निकोलस पूरन को दो रनों पर आउट कर चौथा विकेट गिरा दिया। हालांकि, 5वें विकेट के लिए एडेन मार्करम और दीपक हुड्डा ने 61 रन जोड़कर टीम की वापसी कराई। लेकिन राहुल चाहर ने एडेन मार्करम को 42 रनों पर बोल्ड कर उनको अर्धशतक बनाने से रोका। मार्करम 29 गेंदों पर (42) रन बनाकर आउट हुए। 28 रनों पर दीपक हूडा को बुमराह ने आउट कर दिया। पंजाब टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 135 रन बनाया।

मुंबई ने की शानदार जीत हासिल

पंजाब के 136 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए मुंबई ने शुरूआत ठीक की लेकिन चौथे ओवर में ही लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने लगातार दो विकेट चटका कर मुंबई को जोरदार झटका दिया।

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को 27 रनों के निजी स्कोर पर दसवें ओवर में मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया। पंजाब को चौथी कामयाबी नाथन एलिस ने सौरभ तिवारी (45) को आउट कर दिलाई। हार्दिक पांडया (40) और किरोना पोलार्ड (15) ने नाबाद रहकर टीम को एक ओवर रहते जीत दिला दी। 

ये भी पढ़ें- फिट होने के बाद भी क्यों आता है क्रिकेटर्स को हार्ट अटैक, किसी की गई जान, तो कोई ऑपरेशन के बाद भी है हेल्दी

कभी पापा को नेलपेंट लगाती, तो कभी उनकी हाथ थामें दिखीं इस खिलाड़ी की बेटी, देखें 10 क्यूट फोटोज

इस तरह बीवी के जन्मदिन पर रोमांटिक डेट पर पहुंचे RCB के खिलाड़ी, किसी ने पिलाई शैम्पेन, तो कोई कर रहा HUG

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब