IPL2021, PBKS vs MI: हार्दिक ने छक्का लगाकर मुंबई को दिलायी जीत, पंजाब की छह विकेट से हार

Published : Sep 28, 2021, 05:09 PM ISTUpdated : Sep 28, 2021, 11:52 PM IST
IPL2021, PBKS vs MI: हार्दिक ने छक्का लगाकर मुंबई को दिलायी जीत, पंजाब की छह विकेट से हार

सार

IPL2021, PBKS vs MI: आईपीएल 2021 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। ये मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम खेला गया।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL2021) के दूसरे चरण में मंगलवार को डबल हैडर मुकाबले में दूसरा मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। मुंबई इंडियन्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को छह विकेट से हराया। 40 रनों पर नाबाद रहे हार्दिक पांड्या ने जीत का छक्का लगाया।

गेंदबाजों के आगे पंजाब के बल्लेबाज रूक न सके

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शुरूआत अच्छी की लेकिन मंदीप सिंह को कुणाल पांड्या ने एलबीडब्ल्यू कर सलामी जोड़ी को तोड़ दी। मंदीप 15 रनों पर आउट हुए। इसके बाद किरोन पोलार्ड ने अपने पहले ही ओवर में क्रिस गेल (1) और केएल राहुल (21) को पैवेलियन भेजकर पंजाब टीम को प्रेशर में ला दिया।

पंजाब के बल्लेबाज अभी जमते कि जसप्रीत बुमराह ने निकोलस पूरन को दो रनों पर आउट कर चौथा विकेट गिरा दिया। हालांकि, 5वें विकेट के लिए एडेन मार्करम और दीपक हुड्डा ने 61 रन जोड़कर टीम की वापसी कराई। लेकिन राहुल चाहर ने एडेन मार्करम को 42 रनों पर बोल्ड कर उनको अर्धशतक बनाने से रोका। मार्करम 29 गेंदों पर (42) रन बनाकर आउट हुए। 28 रनों पर दीपक हूडा को बुमराह ने आउट कर दिया। पंजाब टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 135 रन बनाया।

मुंबई ने की शानदार जीत हासिल

पंजाब के 136 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए मुंबई ने शुरूआत ठीक की लेकिन चौथे ओवर में ही लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने लगातार दो विकेट चटका कर मुंबई को जोरदार झटका दिया।

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को 27 रनों के निजी स्कोर पर दसवें ओवर में मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया। पंजाब को चौथी कामयाबी नाथन एलिस ने सौरभ तिवारी (45) को आउट कर दिलाई। हार्दिक पांडया (40) और किरोना पोलार्ड (15) ने नाबाद रहकर टीम को एक ओवर रहते जीत दिला दी। 

ये भी पढ़ें- फिट होने के बाद भी क्यों आता है क्रिकेटर्स को हार्ट अटैक, किसी की गई जान, तो कोई ऑपरेशन के बाद भी है हेल्दी

कभी पापा को नेलपेंट लगाती, तो कभी उनकी हाथ थामें दिखीं इस खिलाड़ी की बेटी, देखें 10 क्यूट फोटोज

इस तरह बीवी के जन्मदिन पर रोमांटिक डेट पर पहुंचे RCB के खिलाड़ी, किसी ने पिलाई शैम्पेन, तो कोई कर रहा HUG

PREV

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान