- Home
- Sports
- Cricket
- फिट होने के बाद भी क्यों आता है क्रिकेटर्स को हार्ट अटैक, किसी की गई जान, तो कोई ऑपरेशन के बाद भी है हेल्दी
फिट होने के बाद भी क्यों आता है क्रिकेटर्स को हार्ट अटैक, किसी की गई जान, तो कोई ऑपरेशन के बाद भी है हेल्दी
स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) को सोमवार शाम को दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उनकी सफल एंजियोप्लास्टी हुई। बता दें कि इंजमाम को पिछले तीन दिनों से सीने में दर्द की शिकायत थी और शुरुआती जांच में उन्हें ठीक कर दिया गया था, लेकिन सोमवार को जांच में पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इंजमाम से पहले इसी साल 2 जनवरी को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भी हार्ट अटैक आया था। आइए आपको बताते हैं, पिछले कुछ समय में किन-किन खिलाड़ियों को दिल का दौरा पड़ चुका है...
- FB
- TW
- Linkdin
1983 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे पूर्व खिलाड़ी यशपाल शर्मा (Yashpal sharma) का इसी साल 13 जुलाई को अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। यशपाल शर्मा की उम्र 66 साल थी।
इसी साल 2 जनवरी को बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भी दिल का दौरा पड़ा था। जिम में कसरत करते वक्त उन्हें चक्कर और बेचैनी महसूस हुई जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी भी एंजियोप्लास्टी की गई थी। वो अब पूरी तरह से फिट है।
27 सिंतबर 2021 को ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को सांस लेने में तकलीफ हुई और दिल का दौरा पड़ने के कारण लाहौर के एक निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी। वह फिलहाल खतरे से बाहर है।
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को पिछले साल 22 अक्टूबर को कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के ओखला में फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। इस दौरान उनकी मौत की झूठी अफवाह भी उठाई गई थी, लेकिन वह ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से फिट है।
इसी साल फरवरी में महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नार तहसील में एक क्रिकेट मैच में खेलते समय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। खिलाड़ी का नाम बाबू विठ्ठल नलावडे बताया गया था। इसका एक वीडियो को भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह नॉन स्ट्राइक पर खड़ा था और एकदम से जमीन पर गिर पड़ता है। अंपायर खिलाड़ी के पास पहुंचा और उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी