
स्पोर्ट्स डेस्क. IPL-2021 सीजन में आज खेले गए पहले डबल हैडर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता को 38 रन से मात दी। RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में कोलकाता सिर्फ 166 रन बना सकी। आरसीबी की ओर से काइल जैमीसन ने 3 विकेट, यजुवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए। केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने 31 रन, इयॉन मॉर्गन ने 29, राहुल त्रिपाठी ने 25, शुभमन गिल ने 21 और शाकिब उल हसन ने 26 रन बनाए।
मैक्सवेल 49 बॉल पर 78 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सिर्फ 28 बॉल पर फिफ्टी लगाई। कमिंस ने हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया। RCB की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी के दूसरे ही ओवर में कप्तान विराट कोहली और रजत पाटीदार को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया।
मैक्सवेल और डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी
कप्तान विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रजत पाटीदार 2 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल 28 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। मैक्सवेल 49 बॉल पर 78 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।
पूरा स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
प्लेइंग इलेवन
कोलकाता- शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा।
बैंगलोर- विराट कोहली (कैप्टन), देवदत्त पडिकल, शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल।