केकेआर की आईपीएल में 100 वीं जीत पर टीम के को-ओनर शाहरुख खान ने अपनी टीम को बधाई दी और ट्वीट किया। केकेआर ने SRH को 10 रनों से मात दी है।
स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के तीसरे और अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया। यह केकेआर की आईपीएल में 100 वीं जीत थी। जिसके बाद टीम के को-ओनर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी टीम को बधाई दी और ट्वीट कर लिखा कि "हमारी 100 वीं आईपीएल मैच जीत के लिए अच्छा है। अच्छा किया लड़कों ... @ KKRiders @ prasidh43 @DineshKarthik @ NitishRana_27 #Rahul @Russell12A @harbhajan_singh @ Sah75official @ patcummins30 , वास्तव में सभी देखने में इतने अच्छे थे।
नीतीश राणा की शानदार पारी
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 177 रन बना सकी। केकेआर में नीतीश राणा ने 56 गेंद पर 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 15 रन, राहुल त्रिपाठी ने 53 रन बनाए। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 9 गेंद पर 22 रन बनाए।
वहीं, हैदराबाद की ओर से नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। जबकि भुवनेश्वर कुमार और नटराजन को 1-1 विकेट मिला। दूसरी पार में SRH ने अपने कप्तान वार्नर (2) और साहा (7) जल्दी खो दिया। हालांकि मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टॉ ने अर्धशतक बनाए लेकिन केकेआर के गेंदबाज समय-समय पर विकेट लेते रहे और 188 रन के लक्ष्य से 10 रन कम पर 20 ओवर पूरे हो गए।