IPL 2022: अवेश खान बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, 10 करोड़ रुपये में लखनऊ ने खरीदा

Published : Feb 12, 2022, 10:17 PM ISTUpdated : Feb 12, 2022, 10:19 PM IST
IPL 2022: अवेश खान बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, 10 करोड़ रुपये में लखनऊ ने खरीदा

सार

तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें मेगा नीलामी में आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च कर खरीदा। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए शनिवार को मेगा नीलामी (Mega Auction) का आयोजन हुआ। तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें मेगा नीलामी में आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च कर खरीदा।

अवेश का बेस प्राइज केवल 20 लाख रुपये था लेकिन उनकी काबिलियत ने उन्हें कई गुना अधिक कीमत दिला दी। इसके अलावा तेज गेंदबाज बेसिल थंपी को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा। दूसरी ओर, कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा। 

यह भी पढ़ें: IPL Nilami 2022: जानिए कौन हैं शाहरुख खान? जिन्हें मिली अपनी बेस प्राइस से 22.5 गुना ज्यादा कीमत

भारत के विकेटकीपर केएस भारत को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि अनुज रावत को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा। प्रभसिमरन सिंह को पंजाब किंग्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं शेल्डन जैक्सन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा। इससे पहले, भारत के हरफनमौला खिलाड़ी शाहरुख खान को शनिवार को पंजाब किंग्स ने मौजूदा आईपीएल मेगा नीलामी में 9 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

तेज गेंदबाज शिवम मावी को केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा। चेन्नई सुपर किंग्स ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर को खरीदने के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च किए। उमेश यादव अनसोल्ड रहे जबकि टी नटराजन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा। शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

इससे पहले, श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि भारत के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श ने कुछ फ्रेंचाइजी से दिलचस्पी ली और अंत में, उन्हें दिल्ली की राजधानियों ने 6.5 करोड़ रुपये में चुना। 

यह भी पढ़ें: IPL Nilami 2022: सभी फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर्स पर जताया सबसे ज्यादा भरोसा, अब तक इनकी चमकी किस्मत

नीलामी के दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 7.25 करोड़ रुपये में लिया।

प्रोटियाज तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा। कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। 

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डी कॉक को 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

यह भी पढ़ें: 

IPL Nilami 2022: ईशान किशन से लेकर दीपक चाहर तक, ये है आईपीएल के स्टार प्लेयर्स की रुमर्ड गर्लफ्रेंड

IPL Nilami 2022: टूट गया पंड्या ब्रर्दस का साथ! अब खेलेंगे एक-दूसरे के खिलाफ, इतना पीछे रहे गए बड़े भइया

जानें कौन हैं IPL 2022 के करोड़पति खिलाड़ी: श्रेयस को KKR ने 12.25 करोड़ में खरीदा, शिखर धवन की जेब में 8.25 c

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
सीरीज खत्म होते ही विराट कोहली भक्ति में हुए लीन, विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध मंदिर में किए दर्शन