Indian Premier League 2022: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज 2-1 से हारने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पूर्व पिछले साल दुबई में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ी थी। इसके कुछ समय बाद बीसीसीआई ने विराट को ये कहकर वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था, कि वे तीन फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाहते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को इन दिनों चर्चाओं में रहने का चस्का सा लगा है। एक समय था जब उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा कप्तानी छोड़ने के फैसले को गलत बताया था। अब वे विराट के उसी फैसले को सही बता रहे हैं।
रवि शास्त्री की गोलमोल बातें
रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा, "विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़कर एक 'स्मार्ट निर्णय' लिया है। इससे उनके आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League) में खुद को बेहतर तरीके से व्यक्त करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।"
यह भी पढ़ें: IPL 2022: CSK के लिए राहत की खबर, तमाम परेशानियों से जूझते हुए टीम के साथ जुड़ेगा ये धाकड़ ऑलराउंडर
हालांकि शास्त्री यहां भी गोलमोल बातें करते हुए दिखाई दिए। अपने अगले ही बयान में उन्होंने कह दिया था विराट टेस्ट कप्तानी जारी रख सकते थे। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह (विराट) टेस्ट कप्तानी जारी रख सकते थे। अभी उनमें काफी क्रिकेट शेष है।"
अब वह खुलकर खेल सकते हैं
पूर्व हेड कोच ने आगे कहा, अब उनके (विराट) कंधों से कप्तानी का दबाव नहीं है। अब वह मैदान में जाकर खुलकर खेल सकते हैं और खुद को खुलकर अभिव्यक्त कर सकते हैं। अब वह स्वतंत्र रूप से खेल सकते हैं, और मुझे लगता है कि वह ऐसा ही करना चाहेंगे।"
यह भी पढ़ें: IPL 2022: KKR के लिए बड़ा झटका, शुरुआती 5 मैचों में नहीं खेलेंगे ये दो दिग्गज प्लेयर
रवि शास्त्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने का एक स्मार्ट फैसला लिया है। मैं अब भी पसंद करता, अगर वह भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहते, लेकिन यह उनकी निजी पसंद है।"
विराट को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं
विराट कोहली की फॉर्म को लेकर शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें अपने प्रदर्शन के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम सभी जानते हैं कि विश्व क्रिकेट में उनका क्या कद है और वे किस स्तर के बल्लेबाज हैं। उन्हें कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।"
यह भी पढ़ें: IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर, पहले मैच में नहीं खेल पाएगा ये स्टार ऑलराउंडर
कप्तानी के दबाव को लेकर उन्होंने कहा, "कप्तानी संभालना निश्चित रूप से बड़ी चुनौती है। खेल के तीनों फॉर्मेट में एक टीम का कप्तान बनना आसान नहीं है, खासकर भारत जैसी टीम का। क्योंकि यह दुनिया में सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण काम है।"
शास्त्री ने कहा, "भारतीय टीम के कप्तान के मुकाबले किसी अन्य टीम के कप्तान को उस तरह के दबाव का सामना नहीं करना पड़ता है। यह केवल अरबों लोगों की उम्मीदों के कारण होता है। भारतीय फैंस की उम्मीदें बहुत बड़ी हैं।"
यह भी पढ़ें: IPL 2022: किस रेट में उपलब्ध हैं आईपीएल मैचों के टिकट और कहां से खरीद सकते हैं? सबकुछ जानें सिर्फ एक क्लिक में
क्या विराट ओपन कर सकते हैं?
यह पूछे जाने पर कि क्या कोहली इस साल आरसीबी के लिए ओपन कर सकते हैं, तो रवि शास्त्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, "यह टीम के संतुलन पर निर्भर करता है। मुझे नहीं पता कि उनका मध्य क्रम क्या है। बस अगर उनके पास बहुत मजबूत मध्य क्रम है तो विराट के ओपन करने में कोई बुराई नहीं है।"
विराट के साथ चला नाटकीय घटनाक्रम
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज 2-1 से हारने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पूर्व पिछले साल दुबई में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ी थी। इसके कुछ समय बाद बीसीसीआई ने विराट को ये कहकर वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था, कि वे तीन फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाहते हैं। 2021 आईपीएल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढ़ें:
IPL 2022: आईपीएल फैंस के लिए बड़ी खबर, इतने प्रतिशत लोग स्टेडियम में बैठकर देख सकेंगे मैच
IPL 2022: इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, "ऋषभ पंत के लिए जोखिमभरी हो सकती है महेंद्र सिंह धोनी से तुलना"
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी राहत की खबर, जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकता है ये तूफानी गेंदबाज